क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चलती ट्रक से गायब हुआ सिक्के आकार का रेडियोएक्टिव कैप्सूल, गंभीर बीमारी फैलने की आशंका, अलर्ट जारी

इस कैप्सूल का इस्तेमाल खनन के काम में होता है। इस कैप्सूल को हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन इससे रेडिएशन फैल सकता है और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है।

Google Oneindia News

radioactive capsule Australia lost

Image: Oneindia

ऑस्ट्रेलिया में एक छोटे से रेडियोएक्टिव कैप्सूल के खोने से हड़कंप मच गया है। इस कैप्सूल के गायब होने की सूचना मिलते ही पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में हाई रेडिएशन अलर्ट जारी किया गया है। इस कैप्सूल का इस्तेमाल माइनिंग में किया जाना था। खनन के काम में इस्तेमाल के लिए एक खदान से दूसरी जगह ले जाते वक्त पर्थ के किसी इलाके में ये खो गया। बताया जा रहा है कि इस कैप्सूल के संपर्क में आने पर व्यक्ति जल सकता है या फिर वह कई बीमारियों से ग्रसित हो सकता है।

कैसे खो गया रेडियोएक्टिव कैप्सूल?

ऑस्ट्रेलिया में फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा कि सीजियम-137 युक्त एक छोटा कैप्सूल न्यूमैन के नॉर्थ से ट्रांसपोर्टेशन के दौरान खो गया है। राज्य की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि कैप्सूल एक खदान से भंडारण सुविधा के लिए एक ट्रक में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। न्यूमैन पर्थ से लगभग 1,200 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है।

12 जनवरी को साइट से चला था कैप्सूल

यह कैप्सूल आठ मिलीमीटर लंबा और छह मिलीमीटर चौड़ा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि खनन कार्यों में गेज के भीतर इसे इस्तेमाल किया जाता है। यह ट्रक 12 जनवरी को साइट से चला था। इसे रियो टिंटो लिमिटेड खदान से रवाना किया गया था। इस कैप्सूल को पर्थ भंडारण सुविधा में पहुंचना था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रास्ते में धमक लगने के कारण एक बोल्ट खुल गया और रास्ते में यह कैप्सूल कहीं गिर गया। 25 जनवरी को कैप्सूल के गायब होने का खुलासा हुआ।

कितना खतरनाक है कैप्सूल ?

डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (DFES) ने कहा है कि इस कैप्सूल को हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन इससे रेडिएशन फैल सकता है और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने बताया कि अगर यह कैप्सूल शरीर के पास रखा जाए तो इसके प्रभाव से त्वचा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। विकिरण से जलन हो सकती है यहां तक कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी नुकसान पहुंच सकता है।

कैप्सूल के लिए सर्च अभियान शुरू

रॉबर्टसन ने कहा, "चिंता इस बात की है कि कहीं कोई उठा न ले। बिना जाने कि यह क्या बला है! किसी आम शख्स को पता नहीं है कि यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है। वे सोच सकते हैं कि यह कुछ दिलचस्प है और इसे रख सकते हैं, या इसे अपने कमरे में रख सकते हैं, इसे अपनी कार में रख सकते हैं, या इसे किसी को दे सकते हैं।" अधिकारी ने मीडिया से कहा कि आबादी वाले इलाकों को प्राथमिकता में रखकर इस कैप्सूल को खोजा जा रहा है।

सरकार ने चेतावनी जारी की

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि यदि वे इसे देखते हैं तो कैप्सूल से दूर रहें और इसकी जानकारी सरकार को फौरन दें। सरकार ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वे इसके संपर्क में आए हैं तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता लेने की जरूरत है। सरकार ने गायब हुए रेडियोएक्टिव कैप्सूल का चित्र जारी किया है।

नाथन एंडरसन जिसकी एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, 36 कंपनियों का कर चुके हैं काम तमामनाथन एंडरसन जिसकी एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, 36 कंपनियों का कर चुके हैं काम तमाम

Recommended Video

Earth से टकराया रहस्यमयी रेडिएशन, वैज्ञानिकों ने खोले space के कई बड़े राज | वनइंडिया हिंदी |*News

Comments
English summary
Tiny radioactive capsule goes lost in Western Australia, search underway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X