क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिछले एक वर्षों से जारी आतंकी हमलों की टाइमलाइन

Google Oneindia News

पेरिस। नीस में हुए आतंकी हमलों ने फिर से साबित कर दिया है कि दुनिया चाहे कितने भी दावे कर ले, आईएसआईएस कमजोर नहीं हुआ है। उसमें अभी भी ताकत है कि वह नीस जैसे हमलों को अंजाम देकर दुनिया में दहशत और लोगों में डर का माहौल कायम कर सके।

terror-attacks-nice-world

छोटे और बड़े आतंकी हमलों से दहशत

पिछले एक वर्ष में आईएसआईएस ने कई छोटे और कुछ बड़े आतंकी हमलों के जरिए दुनिया के सामने हर बार चुनौती पेश की है। आइए आपको पिछले एक वर्षों के अंदर हुए कुछ ऐसे ही आतंकी हमलों के बारे में बताते हैं जिनके पीछे आईएसआईएस की ही साजिश रही है।

पढ़ें-नीस की सड़क पर पिन की तरह उड़ रही थीं डेडबॉडीज!

मदीना- 5 जुलाई
मदीना में दो ब्‍लास्‍ट हुए और दोनों ही सुसाइड ब्‍लास्‍ट्स थे। हालांकि इन ब्‍लास्‍ट्स में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन दुनिया की चिंताएं दोगुनी हो गई थीं।

इराक-3 जुलाई
राजधानी बगदाद में ईद की बाजार में दो सुसाइड ब्‍लास्‍ट्स हुए। इन दोनों ही ब्‍लास्‍ट्स में 250 लोगों की मौत हो गई थी।

बांग्‍लादेश-1-2 जुलाई 2016
ढाका के एक पॉश इलाके में स्थित कैफे पर आतंकियों ने दाखिल होकर लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में करीब 29 लोगों की मौत हो गर्इ थी जिसमें भारतीय मूल की तारिषी जैन भी शामिल थी।

इस्‍तानबुल-29 जून 2016
इस्‍तानबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दो नहीं बल्कि तीन सुसाइड अटैक्‍स हुए। इन अटैक्‍स में 41 लोगों की मौत हुई और करीब 250 लोग घायल हुए।

ओरलैंडो-12 जून 2016

फ्लोरिडा के ओरलैंडो के पल्‍स गे क्लब में 29 वर्ष के उमर मतीन, जो कि एक सिक्‍योरिटी गार्ड था, उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं। इस हमले को आतंकी हमला करार दिया गया और इसमें 49 लोगों की मौत हुई तो करीब 55 लोग घायल हो गए।

ब्रसेल्‍स- 22 मार्च 2016
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो सुसाइड अटैक्‍स हुए और दो धमाके मालबीक मेट्रो स्‍टेशन में हुए। एक मिनट के अंदर हुए इन हमलों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई थी और 340 लोग घायल थे।

इस्‍तानबुल-12 जनवरी 2016

शहर के बीचों-बीच एक टूरिस्‍ट साइट सुल्‍तानहमेत स्‍क्‍वायर पर नाबिल फादली नामक सीरियन नागरिक ने खुद को उड़ा लिया। नाबिल आईएसआईएस का आतंकी था। इस हमले में करीब 13 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हो गए। ज्‍यादातर पीड़ित जर्मन थे लेकिन कुछ पेरू, दक्षिण कोरिया और नॉर्वे के भी थे।

पेरिस-13 नवंबर 2015

फ्रांस की राजधानी पेरिस में इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। यहां हुए बम धमाकों और फायरिंग ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। फ्रांस और जर्मनी के बीच हुए फुटबॉल मैच के बीच हमले हुए और देखते-देखते शहर में आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स हुए। इन हमलों में 137 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 368 लोग घायल हो गए थे।

इजिप्‍ट-31 अक्‍टूबर 2015

इजिप्‍ट के शर्म-अल-शेख इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रूस के सेंट पीट्सबर्ग शहर के लिए रवाना हुए एक रशियन एयरलाइन मेट्रोजेट की फ्लाइट को उस समय बम से गिरा दिया गया जब वह इजिप्‍ट के सिनाई प्रांत के ऊपर से गुजर रहा था। इस हमले में 234 लोगों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस ने ली थी।

ट्यूनीशिया-26 जून 2015

सेंट्रल ट्यूनीशिया में स्थित पोर्ट अल कांताउई को एक टूरिस्‍ट स्‍थल माना जाता है। यहां के एक बीच पर जब कुछ ब्रिटिश नागरिक छुट्टियों का मजा लेने के इकट्ठा हुए थे तो उन पर साइफिद्दीने रीजगुई याकूबी नामक आतंकी ने गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में 39 ब्रिटिश पर्यटकों की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
From Paris to Istanbul, no place of world is safe today. Take a look on the timeline of terror attacks over the past one year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X