क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में बड़ा बदलाव, शी जिनपिंग के आजीवन राष्‍ट्रपति बने रहने का रास्‍ता साफ, पढ़ें उनके पूरे सफर की Timeline

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चीन की संसद ने रविवार 11 मार्च 2018 को एक बेहद अहम संवैधानिक संशोधन किया। इसके तहत चीनी राष्‍ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल की अवधि को समाप्‍त कर दिया गया है। चीन के शीर्ष नेताओं में एक देंग शियोपिंग ने चीन में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल यानी 10 साल तक सत्ता में रहने की सीमा निर्धारित की थी, जिसे अब खत्‍म कर दिया है। इस संशोधन के साथ ही शी जिनपिंग के आजीवन राष्‍ट्रपति बने रहने का रास्‍ता साफ हो गया है। आइए बताते हैं आपको शी जिनपिंग के करियर की पूरी टाइमलाइन। शी जिनपिंग ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सामान्‍य काडर से सत्‍ता के शिखर तक का सफर आखिर कैसे तय किया। पढ़ें, जानें पूरी जानकारी।

शी जिनपिंग का जन्‍म 15 जून 1953 को

शी जिनपिंग का जन्‍म 15 जून 1953 को

  • 1953: शी जिनपिंग का जन्‍म 15 जून 1953 को हुआ था। उनके पिता कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता थे।
  • 1975: शी जिनपिंग ने साल 1975 में सिंगुआ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। जिनपिंग ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के ब्रांच सेक्रेटरी पद से शुरुआत की और बाद में पार्टी की ग्रामीण ईकाई में भी किया। यह 1966 से 1976 का वो दौर था, जिसे चीन सांस्‍कृतिक क्रांति के तौर पर जाना जाता है। शी जिनपिंग ऐसा मानते हैं कि किसानों के साथ इस दौरान उन्‍होंने जो वक्‍त बिताया, उससे उन्‍हें काफी मजबूती मिली।
  • 1979 रहा अहम साल

    1979 रहा अहम साल

    • 1979: शी जिनपिंग के लिए यह साल बेहद अहम रहा। इस वर्ष ने उन्‍हें सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के सेक्रेटरी जनरल का सचिव नियुक्‍त किया गया था। चीन में इस कमीशन को काफी ताकतवर माना जाता है। चीनी सेना पर इस कमीशन का खास नियंत्रण है। चीन के अन्‍य शीर्ष नेताओं की तरह शी जिनपिंग भी मिलिट्री यूनिफॉर्म पहना करते थे।
    • 1982: इस साल शी जिनपिंग को बाओदिंग भेजा गया। राजधानी से कुछ घंटों की दूरी पर बसी इस काउंटी में उन्‍हें कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के डिप्‍टी सेक्रेटरी का पद सौंपा गया।
    • शी जिनपिंग ने 1987 में पेंग लियुआन से शादी

      शी जिनपिंग ने 1987 में पेंग लियुआन से शादी

      • 1987: शी जिनपिंग ने 1987 में पेंग लियुआन से शादी कर ली। पेंग उस समय मशहूर सिंगर थीं और चीन की टेलिविजन ऑडियंस के बीच खासी लोकप्रिय भी। जिस वक्‍त शी जिनपिंग ने पेंग से शादी की थी उस वक्‍त पेंग उनसे ज्‍यादा लोकप्रिय थीं। पेंग से शादी के बाद शी जिनपिंग का प्रोफाइल थोड़ा उभरकर सामने आया। उस वक्‍त वह भी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की तरह एक सामान्‍य काडर ही थे।
      • 1990: 1980 से लेकर 1990 तक शी जिनपिंग को पार्टी से सरकार और सरकार से सेना में कई प्रकार की जिम्‍मेदारियां मिलती रहीं। उन्‍होंने ज्‍यादातर पूर्वी तटीय इलाकों में कार्यभार संभाला, जो कि ताईवान से सटे इलाके हैं। आर्थिक दृष्टि से यह बेहद अहम इलाका था। शी जिनपिंग एक के बाद एक सीढि़यां चढ़ते हुए फुजियान प्रांत के गवर्नर बनाए गए। इसके बाद वह चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सबसे ताकतवर अधिकारी बनाए गए और अब राष्‍ट्रीय पटल पर उभरकर सामने आ चुके थे।
      • पोलित ब्‍यूरो में जगह मिली

        पोलित ब्‍यूरो में जगह मिली

        • 2007: इस साल शी जिनपिंग को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का पावर सेंटर माने जाने वाले पोलित ब्‍यूरो में जगह मिली। यहां पर जगह पाने के बाद उन्‍हें चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हूं जिताओ का उत्‍तराधिकारी माना जाने लगा था।
        • 2012: इस साल शी जिनपिंग को पार्टी जनरल सेक्रेटरी और सैन्‍य आयोग का चेयरमैन बनाया गया। इसके बाद शी जिनपिंग ने चीन के राष्‍ट्रपति का पद संभाला और सरकार के उन सभी आयोग की कमान संभाल ली, जिनका सेना पर नियंत्रण था।
        • 'कोर लीडर ऑफ चाइना' का टाइटल

          'कोर लीडर ऑफ चाइना' का टाइटल

          • 2016: कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना ने 18 अक्‍टूबर 2017 को 19वीं नेशनल कांग्रेस में शी जिनपिंग को 'कोर लीडर ऑफ चाइना' का टाइटल दिया गया। चीन के संस्‍थापक पार्टी ने पहले ही माओत्से तुंग और देंग शियाओ पिंग के बाद यह सम्‍मान पाने वाले शी जिनपिंग तीसरे नेता हैं।
          • 2018: कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना ने इस साल अपने संविधान में राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल की सीमा समाप्‍त कर दी। चीन की संसद ने 11 मार्च को दो कार्यकाल की अनिवार्यता को दो तिहाई बहुमत से खत्म कर दिया। दो कार्यकाल की अनिवार्यता को दो तिहाई बहुमत से खत्म किया है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) द्वारा प्रस्तावित संशोधन को संसद से मंजूरी मिलना तय ही माना जा रहा था। संवैधानिक बदलाव के साथ ही 64 वर्षीय शी जिनपिंग का आजीवन चीनी राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। इस समय उनका दूसरा कार्यकाल चल रहा है, जो कि 2023 में खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: आजीवन सत्‍ता पाने के बाद शी जिनपिंग करेंगे चीन की इंडिया पॉलिसी में बड़ा बदलाव, जानें क्‍या है भारत की चुनौती ये भी पढ़ें: आजीवन सत्‍ता पाने के बाद शी जिनपिंग करेंगे चीन की इंडिया पॉलिसी में बड़ा बदलाव, जानें क्‍या है भारत की चुनौती

Comments
English summary
Timeline of Xi Jinping’s rise as China’s leader-for-life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X