
खुद को 'टाइम ट्रैवलर' बताने वाले ने पृथ्वी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, सबूत के तौर पर दिखाई फोटो
'टाइम ट्रैवल' पर दशकों से रिसर्च चल रही, लेकिन आज तक कोई भी वैज्ञानिक इसकी गुत्थी नहीं सुलझा पाया। हालांकि बीच-बीच में कुछ लोग टाइम ट्रैवल करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं रहता। अब एक शख्स ने टाइम ट्रैवलिंग से जुड़ा अजीबोगरीब दावा किया है।

विश्व युद्ध की कही बात
टिकटॉक पर एक रहस्यमयी यूजर्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताया। वो इससे जुड़े वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करता रहता है। हाल ही में उसने तृतीय युद्ध से जुड़ी नई भविष्यवाणी की। साथ ही सबूत के तौर पर एक फोटो दिखाई। यूजर का कहना है कि तृतीय विश्व युद्ध के वक्त दुनिया वैसी ही दिखेगी।

'आलोचकों का करूंगा मुंह बंद'
हाल ही में उसने दावा किया कि तृतीय विश्व युद्ध होगा, लेकिन कुछ लोगों ने सवाल उठाए तो उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ फोटोज हैं। जिसके जरिए वो आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'ध्यान दें! हां, मैं एक रियल टाइम ट्रैवलर हूं, तीसरा विश्व युद्ध सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कमेंट था। तो जैसा कि मैंने वादा किया था कि मैं करूंगा, यहां इसकी तस्वीरें हैं कि ये कैसे शुरू हुआ और ये कैसे खत्म हुआ'।

ऐसा दिखा मंजर
पहली फोटो में एक शहर के ऊपर एक बड़ा विस्फोट दिखाया गया है जो धुएं के घने, भूरे बादलों में डूबा हुआ है, लेकिन यूजर ने ये नहीं बताया कि वो फोटो कहां की है। इसके बाद टाइम ट्रैवलर ने कई फोटो दिखाई, जो दुनियाभर में हो रहे विस्फोटों को दिखाने से पहले एक प्रयोगशाला में नियंत्रित विस्फोट प्रतीत होती हैं। वहीं आखिरी तस्वीर में पृथ्वी पूरी तरह से नष्ट होती नजर आ रही।
'ये एलियंस का तो नहीं'? समुद्र किनारे मिला अजीब सा हाथ, बनावट इंसानों जैसी, लंबाई कई गुना ज्यादा

लोगों ने कही ये बात
टिकटॉक भारत में बैन है, ऐसे में लोग इस वीडियो को नहीं देख पा रहे। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये काफी ज्यादा डरावना लग रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे भी पूरा भरोसा है कि तीसरा विश्व युद्ध होगा। हालांकि बहुत से लोगों ने टाइम ट्रैवलर के दावे को फेक बताया। उन्होंने कहा कि ये सब ग्राफिक्स फोटो हैं, जिसे दिखाकर वो लोगों को बेवकूफ बना रहा।