क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TIME मैगजीन की पहली ‘किड ऑफ द ईयर' बनीं भारतवंसी गीतांजलि, काम देखकर रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। फेमस टाइम मैगज़ीन ने पहली बार 'किड ऑफ द ईयर 2020' का खिताब 15 वर्षीय भारतीय अमेरिकी गीतांजलि राव को दिया गया है। टाइम मैगजीन पर जगह पाने वाली पहली किड्स हैं गीतांजलि राव। साइंटिस्ट और इनोवेटर 15 साल की गीतांजलि ने कई कमाल की खोजें की हैं। टाइम मैगजीन ने पहली बार 'किड ऑफ द ईयर 2020' के लिए नॉमिनेशन मांगे थे। इसके लिए करीब 5 हजार नॉमिनीज को चुना गया था, जिनमें से गीतांजलि ने पहला स्थान हासिल किया।

tIME Magazine chosen 15 year old Indian American Gitanjali Rao as its first ever Kid of the Year 2020

'किड ऑफ द ईयर 2020' चुनी हई गीतांजलि का टाइम मैगजीन के लिए इंटरव्यू हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजलीना जोली ने लिया है। गीतांजली राव ने एक ऐसा सेंसर बनाया है जो पानी में लेड यानी सीसे की मात्रा का सेकंड्स में पता लगा लेता है। इसका नाम उन्होंने 'टेथिस' दिया है। ये डिवाइस एक मोबाइल की तरह दिखता है। उनके द्वारा बनाई डिवाइस मार्केट में मौजूद महंगी डिवाइसों के मुकाबले कई गुना सस्ती है।

डिवाइस का सेंसर पानी में सिर्फ कुछ सेकेंड तक डालने के बाद, डिवाइस से कनेक्टेड ऐप कुछ ही देर में बता देता है कि पानी में कितनी लेड की मात्रा है। गीतांजली को इस इनोवेशन के लिए 2019 में Forbes मैगजीन ने उन्हें '30 अंडर 30' यंग इनोवेटर्स की सूची में भी जगह दी है। गीतांजलि ने हाल ही में अमेरिका का टॉप यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। हॉलीवुड स्टार एंजेलीना जोली ने जब गीतांजलि से पूछा कि आपको कब पता लगा कि साइंस आपका पैशन है?

tIME Magazine chosen 15 year old Indian American Gitanjali Rao as its first ever Kid of the Year 2020

इस सवाल के जवाब में गीतांजलि ने कहा कि उनकी लाइफ में ऐसा कोई अहा मोमेंट नहीं था। वो सिर्फ हमेशा दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना पसंद करती थीं। उन्होंने कहा मेरा हर दिन का गोल यही रहता था कि आज किसके चेहरे पर मुस्कान देखूं। जब मैं दूसरी या तीसरी क्लास में थी तो मैंने सोचा कि कैसे हम साइंस के जरिए समाज में बदलाव ला सकते हैं। मैं 10 साल की थी, जब मैंने अपने पेरेंट्स से कहा कि मैं कार्बन नैनोट्यूब सेंसर टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करना चाहती हूं। इसके अलावा गीतांजलि ने एक साइबर बुलिंग को लेकर ऐप बनाया है।

कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए वॉलिंटियर बने ओबामा, बुश और क्लिंटन, TV पर लाइव लेंगे डोजकोरोना वायरस वैक्सीन के लिए वॉलिंटियर बने ओबामा, बुश और क्लिंटन, TV पर लाइव लेंगे डोज

Comments
English summary
tIME Magazine chosen 15 year old Indian American Gitanjali Rao as its first ever Kid of the Year 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X