क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एप्‍पल के सीईओ टिम कुक के मुताबिक बैठना कैंसर के बराबर, इंप्‍लॉयीज को दी गईं स्‍टैंडिग डेस्‍क

दुनिया आईटी टेक्‍नोलॉजी की सबसे बड़ी फर्म है एप्‍पल और यहां पर काम करना हर युवा का सपना होता है। कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में नए हेडक्‍वार्टर का इनॉग्रेशन हुआ है। सीईओ टिम कुक ने पिछले दिनों एक खास इंटरव्‍यू नए ऑफिस और वर्कप्‍लेस के माहौल पर दिया है।

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। दुनिया आईटी टेक्‍नोलॉजी की सबसे बड़ी फर्म है एप्‍पल और यहां पर काम करना हर युवा का सपना होता है। कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में नए हेडक्‍वार्टर का इनॉग्रेशन हुआ है। सीईओ टिम कुक ने पिछले दिनों एक खास इंटरव्‍यू नए ऑफिस और वर्कप्‍लेस के माहौल पर दिया है। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया है कि हर इंप्‍लॉयी को स्‍टैंडिंग डेस्‍क दी गई है और अब इंप्‍लॉयीज को खड़े होकर काम करने की आदत डालनी होगी। एप्‍पल का नया हेडक्‍वार्टर पूर्व सीईओ स्‍टीव जॉब्‍स का सपना था और इसे उन्‍होंने हमेशा एक टॉप सीक्रेट की तरह रखा था।

किसी कैंसर से कम नहीं है बैठे रहना

किसी कैंसर से कम नहीं है बैठे रहना

टिम कुक ने बुधवार को कार्लयेल ग्रुप के डेविड रूबेंस्‍टीन को इंटरव्‍यू दिया था। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया था कि कंपनी हर हर इंप्‍लॉयी को 100 प्रतिशत स्‍टैंडिंग डेस्‍क दी है। अगर आप कुछ देर खड़े नहीं हो सकते हैं तो थोड़ी देर बैठ जाइए और फिर खड़े हो जाइए। कुक की मानें तो यह इंप्‍लॉयी की लाइफस्‍टाइल के काफी बेहतर है। कुक ने कई डॉक्‍टरों का हवाला देते हुए कहा, 'बैठे रहना एक तरह का नया कैंसर है।'

एप्‍पल वॉच करेगी अलर्ट

एप्‍पल वॉच करेगी अलर्ट

टिम कुक ने साल 2015 में गोल्‍डमैन सैक्‍स की एक कॉन्‍फ्रेंस में बताया था, 'कंपनी में कई लोगों के पास एप्‍पल वॉच है और घंटे से 10 मिनट पहले सभी को खड़ा होना होगा और कुछ देर चलना होगा।' उनकी मानें तो यह आदत बनने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह काफी अच्‍छा है। स्‍टैंडिंग डेस्‍क भी कंपनी में हर इंप्‍लॉयी को नहीं मिलेगी और यह एप्‍पल के उन लकी इंप्‍लॉयीज के लिए होगी जो नए हेडक्‍वार्टर पर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि एप्‍पल का नया हेडक्‍वार्टर पांच बिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा कीमत वाला है।

कैसा है एप्‍पल का नया हेडक्‍वार्टर

कैसा है एप्‍पल का नया हेडक्‍वार्टर

एप्‍पल का नया हेडक्‍वार्टर जिसे एप्‍पल पार्क भी कहते हैं, किसी स्‍पेसशिप या अंगूठी जैसा दिखता है और इसके निर्माण में हरियाली का पूरा ध्‍यान रखा गया है। कैंपस में कई तरह के फलों के पेड़ हैं। यहां पर मौजूद कैफे लंच और डिनर में इन्‍हीं फलों का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा हेडक्‍वार्टर पर एक विशाल जिम भी है और साथ ही वर्कर्स को नए हेडक्‍वार्टर तक लाने और साथ ही पुराने हेडक्‍वार्टर पर ले जाने के लिए शटल सर्विस भी है। नए हेडक्‍वार्टर और पुराने हेडक्‍वार्टर के बीच सिर्फ 10 मिनट का फासला है।

Comments
English summary
Everyone working at Apple gets a new standing desk because CEO Tim Cook feels sitting is a cancer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X