क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tiktok जैसा एप लॉन्च की तैयारी में रूस, राष्ट्रपति Putin की बेटी की कंपनी ने किया है तैयार

Google Oneindia News

मॉस्को। Tiktok Similar App in Russia: भारत में भले ही टिकटॉक बंद हो गया है पर आज भी इसके चाहने वाले बने हुए हैं। आज भी टिकटॉक के पुराने वीडियो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाते हैं। टिकटॉक के दीवानों के लिए खुशखबरी है। हो सकता है आपको फिर से टिकटॉक का मजा उठाने का मौका मिल जाए। ऐसा मत सोचिए की भारत सरकार फिर से टिकटॉक को अनुमित देने जा रही है। दरअसल अब रूस भी टिकटॉक जैसा एप लांच करने की तैयारी कर रहा है। खास बात ये है कि इस एप को जिस कंपनी ने तैयार किया है वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी की कंपनी है।

tiktok

रूस में सरकारी प्रभुत्व वाले समूह की कंपनी गजप्रोम-मीडिया (Gazprom-Media) के सीईओ एलेक्जेंडर जारोव ने बताया कि कंपनी ने या मोल्डेस्ट (Ya Moldets) नाम के एक एप को खरीदा है। डेली मेल की खबर के मुताबिक इस एप को गजप्रोम मीडिया की मीडिया होल्डिंग ने इन्नोप्राक्तिका फाउंडेशन (Innopraktika foundation) के साथ मिलकर तैयार किया है। इन्नोप्राक्तिका का संचालन पुतिन की छोटी बेटी 34 वर्षीय कैटरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) करती हैं।

अभी रूसी ब्लॉगर्स के लिए होगा इस्तेमाल
राष्ट्रपति पुतिन की निजी जिंदगी हमेशा गुप्त रखी गई है। आज तक क्रेमलिन ने पुतिन की बेटियों की पहचान उजागर नहीं की है। हालांकि अमेरिका ने 38 वर्षीय किरील शामालोव को पुतिन का दामाद बताया है और उन्हें रूस के अरबपति लोगों में शामिल बताया है।

कंपनी का कहना है कि अभी यह इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल रूसी ब्लॉगर्स के लिए वीडियो निर्माण में तेजी लाने के लिए करेगी। अगले दो वर्षों में इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टिकटॉक के जैसा ही करेगा काम
रूस में तैयार हुए इस एप पर भी चीनी सोशल नेटवर्क टिकटॉक की तरह की वर्टिकल वीडियो बनाए और शेयर किए जा सकेंगे। गजप्रोम-मीडिया रूस का सबसे बड़ा मीडिया संगठन है जो देश में कई सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन संचालित करता है।

इस महीने की शुरुआत में ही जारोव ने कहा था गजप्रोम-मीडिया अगले दो सालों में वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब की तरह की दो नई वेबसाइट लांच करने की योजना बना रही है। इसमें से एक रूस में पहले से चर्चित रहे RuTube स्ट्रीमिंग सर्विस का विकसित वर्जन बताया जा रहा है। बुधवार को जारोव ने कहा कि कंपनी एक साल से इस पर काम कर रही थी और यह यूट्यूब से किसी भी तरह से कम नहीं है।

Russia: राष्‍ट्रपति पुतिन बोले-बेटी ने खुद लिया कोरोना वैक्‍सीन ट्रायल का फैसला, थैंक गॉड वह ठीक हैRussia: राष्‍ट्रपति पुतिन बोले-बेटी ने खुद लिया कोरोना वैक्‍सीन ट्रायल का फैसला, थैंक गॉड वह ठीक है

Comments
English summary
tiktok in russia as vladimir putin daughter company makes similar app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X