क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिक-टॉक के सीईओ केविन मेयर ने दिया इस्तीफा, 3 महीने पहले ही किया था ज्वाइन

Google Oneindia News

वाशिंगटन। शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक के सीईओ केविन मेयर ने कंपनी ज्वाइन करने के तीन महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के यूएस जनरल मैनेजर वानेसा पप्पास मेयर की जगह अंतरिम अध्यक्ष बनाए गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स ने ये जानकारी दी है।

TikTok

मेयर ने ये इस्तीफा तब दिया है जब एक दिन पहले ही टिक टॉक ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ केस दायर किया था। अमेरिकी सरकार ने टिक टॉक के वित्तीय लेनदेन पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया था।

टिक टॉक ज्वाइन करने से पहले केविन मेयर वाल्ट डिज्नी के शीर्ष स्ट्रीमिंग एग्जक्यूटिव थे। उन्होंने एक जून को टिक टॉक को ज्वाइन किया था। टिक टॉक के साथ ही उन्हें बाइट डांस का भी सीईओ बनाया गया था। बता दें कि बाइट डांस एक चाइनीज कंपनी है जो दुनिया के दूसरे देशों में टिक टॉक के नाम से शॉर्ट वीडियो एप चलाती है। टिक टॉक को भारत सरकार ने बैन कर रखा है।

पत्र लिखकर दी जानकारी
इस्तीफा देने को लेकर मेयर ने पत्र लिखकर जानकारी दी है। मेयर ने कहा कि हाल के सप्ताह में राजनीतिक माहौल तेजी से बदला है। मैं बात को समझता हूं कि दौरान कॉरपोरेट संरचनात्मक ढांचे में बदलाव कितना जरूरी है और मैने किस वैश्विक भूमिका के लिए कंपनी ज्वाइन की थी। चूंकि जिस संकल्प तक हम पहुंचना चाहते थे वहां हम नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए भारी दिल के साथ आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।

टिक टॉक ने की पुष्टि

टिक टॉक ने एक ईमेल जारी कर मेयर के इस्तीफे की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ महीने की राजनीतिक हलचल ने मेयर की भूमिका के दायरे को काफी बदल दिया था। वहीं बाइट डांस के फाउंडर और सीईओ झांग यिमिंग ने कहा कि कंपनी दुनिया भर में, खासतौर पर भारत और अमेरिका, जारी मुश्किलों का समाधान करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेयर हमारे साथ उस समय जुड़े थे जब हम सबसे चुनौतीपूर्ण क्षण में प्रवेश कर रहे थे। हमारे जैसी तेजी से बढ़ती कंपनी में शीर्ष स्तर पर आना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है। मेयर के आने के बाद बनने वाली परिस्थितियों ने इसे और जटिल बना दिया।

Comments
English summary
tiktok ceo kevin mayor resigns after 3 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X