क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिस्र में मिलीं बच्चों की हज़ारों बरस पुरानी ममी

ये ममी तीन हज़ार साल से भी पुरानी हैं और इनमें मौजूद शव आज भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मिस्र में मिलीं बच्चों की हज़ारों बरस पुरानी ममी

मिस्र में असवान शहर के पास बच्चों की तीन हज़ार साल से भी पुरानी ममी मिली हैं. इनमें मौजूद शव आज भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.

पुरातत्व मंत्रालय के प्रमुख डॉक्टर ऐमन अशमावी ने बताया कि, ''एक कब्र में तो ममी बनाने के लिए लपेटा गया लिनेन का कपड़ा भी मिला है.''

ये ममी मिस्र के 18वें राजवंश (1549/50-1292 ई.पू.) के दौरान की हैं.

साथ ही मिस्र-ऑस्ट्रिया की टीम को एक कब्रिस्तान और स्विट्ज़रलैंड की टीम को एक महिला की मूर्ति भी मिली है.

पुरातत्वविदों को ये कब्रें गेबेल अल-सिलसिला में मिलीं.

4500 साल पुरानी ममी में भारतीय ने जान फूंकी

कपड़े और ताबूत की लकड़ी के अवशेष मिले

एक ममी दो से तीन साल के बच्चे की थी, जिसकी कब्र पर गुंबद बना था. ममी बनाने के लिए इस्तेमाल हुए लिनेन के अलावा ताबूत की लकड़ी के कुछ अवशेष भी अब तक बचे थे.

दूसरी और तीसरी ममी में ताबीज़ और बर्तन मिले. दूसरी ममी छह से नौ साल के बच्चे की है.

वहीं, तीसरी और चौथी कब्र पांच से आठ साल के बच्चों की हैं.

मिस्र की ममी को लगा दिल का रोग

चार हज़ार साल पुरानी कब्रगाह

स्वीडिश टीम की प्रमुख डॉक्टर मारिया निल्सन के मुताबिक़, ''इन नई कब्रों से 18वें राजवंश के सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक जीवन के बारे में और जानकारी मिलेगी. साथ ही उनके दफ़नाने और ममी बनाने के तरीक़ों का भी पता लगेगा.''

मिस्र और ऑस्ट्रिया की टीम को कोम ओम्बो इलाक़े में एक कब्रिस्तान मिला जिसे तक़रीबन 4000 साल पुराना बताया जा रहा है.

इस मिशन की प्रमुख डॉक्टर आइरिन फ़ोस्टर के मुताबिक़, ''यहां मिट्टी की ईंटों से बने गुंबदों में बर्तन और दफ़नाने से जुड़ा कुछ और सामान मिला.''

उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के नीचे पुराने राज्य (2613-2181 ई. पू.) के भी कुछ अवशेष मिले हैं.

मिस्र- जानवरों की ममी हुई गायब

क्या यह ग्रीक देवी की मूर्ति थी?

इनके अलावा इस इलाक़े में ग्रेको-रोमन काल की एक महिला की मूर्ति भी मिली है. इस मूर्ति का सिर, पांव और दायां हाथ ग़ायब है.

लाइमस्टोन से बनाई गई यह मूर्ति 35 सेमी ऊंची है.

स्थानीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख अब्देल मोनीम सईद ने बताया, ''मूर्ति में महिला ने जो कपड़े पहने हैं, वह ग्रीक देवी आर्टेमिस के कपड़ों से मिलते जुलते हैं.''

प्राचीन मिस्र के लोग ख़तना को लेकर क्यों थे उत्साही?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Thousands of children born in Egypt
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X