क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मार्केल और ट्रंप की 64,000 से ज्‍यादा लाइक्‍स वाली फोटो देखी आपने

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कनाडा के क्‍यूबेक में हुए जी-7 समिट की एक फोटोग्राफ पोस्‍ट की है। मार्केल के इस फोटोग्राफ के पोस्‍ट होते ही सोशल मीडिया पर मीम की भरमार आ गई है। इस फोटोग्राफ में मार्केल एक टेबल पर हाथ रखकर खड़ी हैं और काफी गुस्‍से में नजर आ रही हैं।

Google Oneindia News

क्‍यूबेक। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कनाडा के क्‍यूबेक में हुए जी-7 समिट की एक फोटोग्राफ पोस्‍ट की है। मार्केल के इस फोटोग्राफ के पोस्‍ट होते ही सोशल मीडिया पर मीम की भरमार आ गई है। इस फोटोग्राफ में मार्केल एक टेबल पर हाथ रखकर खड़ी हैं और काफी गुस्‍से में नजर आ रही हैं। उनके आसपास कई सारे वर्ल्‍ड लीडर्स मौजूद हैं जिनमें जापानके पीएम शिंजो आबे, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे खास हैं। सभी कुर्सी पर बैठे हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को देख रहे हैं और ट्रंप के पास उनके एनएसए जॉन बोल्‍टन भी मौजूद हैं। इस फोटोग्राफ में अकेले ट्रंप ऐसे नेता हैं जो अपने हाथ आराम से मोड़कर कुर्सी पर बैठे हैं और मुस्‍कुरा रहे हैं। जैसे ही मार्केल ने फोटो पोस्‍ट की लोगों ने इस अपने फनी कमेंट्स के साथ जमकर शेयर किया।

angela-merkel-donald-trump.jpg

शनिवार को मार्केल ने पोस्‍ट की थी फोटोग्राफ

मार्केल ने शनिवार को यह फोटोग्राफ पोस्‍ट की थी और यह तेजी से वायरल हो रही है। अब तक इसे 64,000 के आसपास लाइक्‍स मिल चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट्स भी आ गए हैं। मार्केल ने इस फोटोग्राफ पर कैप्‍शन दिया है,' कनाडा में जी7 का दूसरा दिन: दो वर्किंग सेशंस के बीच तुरंत हुई यह मुलाकात।' न्‍यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फोटो जेज्‍को डैंजल ने क्लिक की थी। जेज्‍को, जर्मनी की सरकार के लिए काम करते हैं और उन्‍हें वर्ल्‍ड प्रेस फोटो जैसे सम्‍मानित पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है।

कनाडा के क्‍यूबेक में दो दिनों तक चले जी7 समिट में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने हिस्‍सा लिया था। इस समिट से एक और फोटोग्राफ वायरल हुई है जो ट्रंप और मैंक्रो की है। दोनों नेताओं के बीच पहले हुए हैंडशेक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शुक्रवार को जो फोटोग्राफ आई है उसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे 71 वर्ष के ट्रंप को 40 वर्ष के मैंक्रों का हाथ पकड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

Comments
English summary
This Pic Of Merkel and Donald Trump From G7 Summit launched thousand memes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X