क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सालों तक क्यों याद रहते हैं शारीरिक संबंधों और डराने वाले सपने?

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो सोते हुए सपने ना देखता हो लेकिन क्या वजह है कि कुछ सपने बहुत लंबे समय तक याद रहते हैं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहा जाता है कि सपने दो तरह से देखे जाते हैं एक खुली आंखों से और दूसरे सोते हुए। सपने को लेकर कई रिसर्च हुई हैं कि आखिर सपने आते क्यों हैं और फिर कुछ याद क्यों रह जाते हैं और कुछ भूल क्यों जाते हैं।

dreams

कैलिफोर्निया के बर्केले यूनिवर्सिटी के द ग्रेजुएट यूनियन ऑफ थियोलॉजी के स्कॉलर और ड्रीम इंवेस्टिगेटर केली बुलकेले ने उन सपनों के बारे में शोध किया है, जो लोगों को हमेशा याद रह जाते हैं।

बुलकेले के इस शोध के बारे में बीबीसी ने एक रिपोर्ट दी है। बीबीसी से बातचीत में बुलकुले ने बताया है कि उन्होंने उन सपनों पर काम किया है जो लोगों के दिमाग में हमेशा के लिए रह जाते हैं।

पाठ्यक्रम से हटाई जाएगी उस महिला की कहानी, बगावत पर काटे गए थे जिसके स्तनपाठ्यक्रम से हटाई जाएगी उस महिला की कहानी, बगावत पर काटे गए थे जिसके स्तन

बुलकुले ने अपने शोध के बाद काफी आंकड़े इकट्ठा किए। इसके बाद उन्होंने इन आंकड़ों का अध्ययन किया और उसके आधार पर उन्होंने उन चार सपनों का चयन किया, जिसे उन्होंने बिग ड्रीम्स का नाम दिया।

बुलकेले के मुताबिक बिग ड्रीम्स वो सपने हैं जिन्हें लोग कभी नहीं भूलते। उन्होंने इन सपनों और उसके मतलब के बारे में भी बताया। इसमें सबसे ऊपर है सपने में गिरते हुए दिखना।

जब सड़क के बीचोंबीच बिल्कुल नग्न होकर लेट गई महिला और फिर..जब सड़क के बीचोंबीच बिल्कुल नग्न होकर लेट गई महिला और फिर..

क्या आपको भी आते हैं ऊंचाई से गिरने वाले सपने?

बिग ड्रीम्स में बुलकुले ने पहले नंबर पर रखा है। ख्वाब में ऊंचाई से गिर जाना। सपने में ऊंचाई से नीचे गिरने का सपना लोग काफी देखते हैं। खास बात ये है कि लोग इस तरह के सपनों को कभी भूलते नहीं हैं।

इसके बाद बिग ड्रीम्स में सेक्स से जुड़े अनुभव वाले सपनों की बारी आती है। अध्ययन के मुताबिक सेक्स रिलेशन के सपने भी जल्दी नहीं भूलते।

खास बात ये भी है कि सेक्स से जुड़े सपने पुरुष ज्यादा देखते हैं और महिलाएं कम। (अध्ययन में शामिल 85 फीसदी पुरुष और 58 फीसदी महिलाएं)

dre

स्कूल के सपने भी भुलाना होता है मुश्किल

बिग ड्रीम्स में जिन सपनों को बुलकुले ने चौथे नंबर पर रखा है उनमें स्कूल, स्कूल टीचर और पढ़ाई के सपने होते हैं। अध्ययन के मुताबिक थोड़े समय के लिए भी स्कूली शिक्षा लेने वाले लोग स्कूल के अनुभव, स्कूल के टीचर और पढ़ाई से जुड़े सपनों को सालों तक याद रखते हैं।

बिग ड्रीम्स में चौथा स्थान है उन सपनों का जिसमें कोई हमला करे और इंसान डर जाए। ऐसे डरावने सपने अमूमन बच्चे देखते हैं और मनोचिकित्सकों के मुताबिक डरावने सपने लोग जीवन भर याद रखते हैं।

शख्स ने लगवाया कृत्रिम पेनिस, संबंध बनाने को लगी महिलाओं की लाइन

बुलकेले कहते हैं कि किसी का सपना देखना बेहद निजी और व्यक्तिगत अनुभव होता है, लेकिन दुनिया भर के लोगों के सपनों एक तरह की समानता भी देखने को मिलता है। बुलकेले ये भी मानते हैं कि लोगों के सपने देखने की वजहें अलग अलग हो सकती हैं लेकिन मानव के रूप में अनुभव एक जैसे मिले हैं।

Comments
English summary
This Is Why You Never Forget Your Dreams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X