क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

45 साल पहले 11 साल की मासूम की हुई थी हत्‍या, अब गिरफ्त में आया हैवान

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में 45 साल पहले हुई 11 साल की बच्‍ची की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझा ली गई है। उस समय बच्‍ची स्‍कूल से घर लौटते वक्‍त लापता हो गई थी। बच्ची का नाम लिंडा ओ कीफी था। उसकी तस्वीर सालों से न्यूपोर्ट बीच के पुलिस अपार्टमेंट में टंगी हुई थी। जानकारी के मुताबिक करीब चार दशक बाद बुधवार को पुलिस ने कोलोराडो के रहने वाले एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया। उसपर 1973 में बच्‍ची की हत्‍या करने का मामला दर्ज किया गया है।

45 साल पहले 11 साल की मासूम की हुई थी हत्‍या, अब गिरफ्त में आया हैवान

लिंडा के मामले में अधिकारियों ने कहा कि लापता होने के कुछ दिनों बाद उसका शव एक खाई में पाया गया था। अब उन्हें उसके डीएनए के मैच होने संबंधी जानकारी मिली। उन्हें पता चला कि अपने पूर्वजों की जानकारी के लिए कुछ लोग डीएनए टेस्ट का सहारा लेते हैं। जब बच्ची के डीएनए से उसका मैच हुआ तो पुलिस कातिल के और करीब आ गई। ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट के अटार्नी टोड स्पिट्जर का कहना है कि अतीत में जिन मामलों को सुलझाना मुश्किल था उन्हें आज सुलझाया जा सकता है। उन्हें सुलझाने के लिए आज के समय में काफी अवसर होते हैं। स्पिट्जर ने कहा कि 72 वर्षीय आरोपी जेम्स निअल को कोलोराडो से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुरुवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। उसके रिश्तोदारों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वहीं उसके मकान मालिक का कहना है कि वह एक अच्छा इंसान लगता है। वहीं 1990 में 11 साल के विलियम टिलेट के अपहरण और हत्या के मामले में 50 वर्षीय एडवर्ड डोनेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये लड़का भी स्कूल से घर जाते वक्त लापता हो गया था। उसका शव एक दिन बाद कारपोर्ट (जहां गाड़ी पार्ट की जाती है) में मिला। उसकी मौत की वजह दम घुटना थी। मामले को सुलझाने में पुराने सबूत और नई तकनीक से काफी मदद मिली है।

English summary
This 11-yr-old disappeared 45 years ago. Cops finally arrest man responsible for her death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X