क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Banking Crisis: हफ्ते भर में अमेरिका का तीसरा बैंक भी डूबने के करीब, एक महीने में टूटे 70 फीसदी शेयर

First Republic Bank Crisis: अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।

Google Oneindia News

First Republic Bank Crisis

Image: Oneindia

अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में कोहराम मचा हुआ है। बीते 10 मार्च को सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) दिवालिया हुआ। इसके ठीक 2 दिन बाद ही सिग्नेचर बैंक पर भी ताला लटक गया। इस बीच खबर आ रही है कि अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी डूबने की कगार पर खड़ा है। महज एक सप्ताह के भीतर अमेरिका के तीन बड़े बैकों की हालत पस्त होने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमेरिका 2008 के आर्थिक संकट से अधिक दूर नहीं है।

70 फीसदी से अधिक गिरा शेयर

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक में बीते एक महीने में 70 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। 13 मार्च को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक स्टॉक का भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि सरकार के आश्वासन के बाद और क्षेत्रीय बैंकों द्वारा इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बाद 14 मार्च को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई। लेकिन निवेशकों में इस बैंक को लेकर चिंता बढ़ गई है।

5 दिन में ही धरासाई हुआ बैंक

2 फरवरी 2023 को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के एक शेयर का मूल्य 147 डॉलर था। बीते 8 मार्च को इस बैंक के एक शेयर का मूल्य 115 डॉलर था। महज 5 दिन में बैंक की हालत खस्ता हो गई और यह सोमवार को 17.53 डॉलर तक के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि मंगलवार को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर उम्मीद से अधिक उठे और बाजार बंद होने तक ये लगभग 40 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने अपने बचाव में कहा है कि उसके पास बैंक को चलाने के लिए पर्याप्त नगदी है। इसने अलावा स्थिति को ठीक करने के लिए और बैंक ने नगदी के लिए फेड और जेपी मॉर्गन से हाथ मिला लिया है।

मूडीज ने 6 बैंकों को अंडर रिव्यू में रखा

आपको बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का नाम भी शामिल है। इसके अलावा मूडीज ने जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन को अंडर रिव्यू में रखा है। इसके साथ ही क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने इनकी रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर दिया है।

credit suisse: अडानी को झटका देने वाले बैंक पर मंडराया दिवालिया होने का खतरा, मशहूर लेखक ने की ये भविष्यवाणीcredit suisse: अडानी को झटका देने वाले बैंक पर मंडराया दिवालिया होने का खतरा, मशहूर लेखक ने की ये भविष्यवाणी

बाइडेन ने दिया भरोसा

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने डिपॉजिटर्स को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि उनके पैसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों के डूबने के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने सेक्रेटरी येलेन, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर बैंकिंग रेगुलेटर के साथ बैठक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक संकट का दूर करने का निर्देश दिया है। क्राइसिस का असर अन्य बैंकों पर न पड़े, इसके लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन और फेडरल रिजर्व एक फंड तैयार करने का प्लान बना रहे हैं।

US Banking Crisis: मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को दिया बड़ा झटका, 6 बैंकों पर मंडराया डूबने का खतराUS Banking Crisis: मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को दिया बड़ा झटका, 6 बैंकों पर मंडराया डूबने का खतरा

Recommended Video

RBI कैसे तय करती है Repo Rate, हम पर क्या होता है इसका असर | वनइंडिया हिंदी *News

Comments
English summary
Third American bank close to shut down, First Republic Bank shares dip after SVB collapse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X