क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीका में बंद पड़ा संघीय सरकार का काम

अमरीका में संघीय सरकार के हज़ारों कर्मचारी सोमवार को काम पर नहीं पहुंचे क्योंकि सीनेट से नया बजट पास नहीं हो पाया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीका
Getty Images
अमरीका

अमरीका में केंद्र सरकार के हज़ारों कर्मचारी सोमवार को काम पर नहीं जा पाए क्योंकि नया बजट सीनेट में पास नहीं हो पाया है.

फ़ेडरल फंडिंग के विस्तार के मुद्दे पर सहमति न बन पाने की वजह से सरकारी कामकाज बंद होने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हो गई थी.

सोमवार से शुरू हुए हफ़्ते के मद्देनज़र समझौते कराने की तमाम कोशिशें रविवार रात को नाकाम हो गईं.

गतिरोध खत्म करने के लिए होने वाली मीटिंग सोमवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसका मतलब हुआ कि संघीय सरकार के कई दफ़्तर बंद ही रहेंगे.

पूरे साप्ताहांत सीनेट की एक बहुत कम होने वाली मीटिंग हुई ताकि किसी समझौते तक पहुंचा जा सके.

अमरीका में काम बंदी, ट्रंप कितने ज़िम्मेदार

नया बजट पास नहीं होने से अमरीका में शुरू हुई बंदी

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/955056249925750784

सरकार का कामकाज

रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सीनेटरों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है और फ़िलहाल किसी समझौते की उम्मीद कम ही दिख रही है.

डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रंप से बजट पास करने के एवज़ में अप्रवासन के मौदे पर डील करना चाहते हैं लेकिन रिपब्लिकन सीनेटर इसके लिए तैयार नहीं हैं.

और इस बीच संघीय सरकार का कामकाज बंद है. रिपब्लिकन सीनेटर सीमा सुरक्षा के नाम पर फंडिंग चाहते हैं.

इसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने और रक्षा बजट बढ़ाए जाने का मुद्दा भी शामिल है.

रविवार रात साढ़े नौ बजे सिनेट का एक स्पेशल सेशन स्थगित कर दिया. सोमवार के लिए पूर्व निर्धारित वोटिंग दोपहर तक के लिए टाल दिया गया.

सिनेट का गणित

समझौता न हो पाने का मतलब ये हुआ कि जब तक झगड़ा सुलझ नहीं जाता है तब तक संघीय सरकार के कर्मचारी अपने दफ़्तरों से बिना वेतन के ग़ैरहाजिर रहेंगे.

सीनेट के नियमों के तहत किसी बिल को पास कराने के लिए 100 सदस्यों वाले सदन में 60 वोटों की ज़रूरत पड़ती है.

सीनेट में फ़िलहाल 51 रिपब्लिकन हैं और उन्हें बजट पास कराने के लिए कुछ डेमोक्रेट सीनेटरों के समर्थन की ज़रूरत है.

साल 2013 में भी कुछ इन्हीं वजहों से सरकार का कामकाज 16 दिनों के लिए बंद हो गया था.

कहा जाता है कि उस गतिरोध में सरकार को दो अरब डॉलर का नुक़सान हुआ था.

सहमति क्यों नहीं?

शायद ये पहली बार है कि सरकार के काम में गतिरोध ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस और व्हॉइट हाउस दोनों पर रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है.

शुक्रवार को हुई वोटिंग 50-49 के वोटों से गिर गई थी, बिल पास कराने के लिए 60 वोटों की ज़रूरत थी. कुछ मुद्दों पर असहमति के कारण ये गतिरोध पैदा हुआ है.

डेमोक्रेट्स बजट प्रस्तावों में उन सात लाख अप्रवासियों को अमरीका से बाहर निकाले जाने से बचाने के लिए प्रावधान की मांग पर अड़े हुए हैं जो बचपन में ही वहां आए थे.

डेमोक्रेट सीनेटर डिक डर्बिन ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि ये कुछ दिनों या फिर कुछ घंटों का विवाद है. लेकिन हमें एक ठोस जवाब देने की जरूरत है. और राष्ट्रपति ट्रंप इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो हमें इस स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं. सरकार का कामकाज उनकी वजह से बंद हुआ है."

लेकिन उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रविवार को सरकार का रुख दोहराते हुए कहा, "हम अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर फिर से कोई बातचीत नहीं करने जा रहे हैं."

सरकार का कामकाज ठप होने का मतलब?

अमरीका का बजट एक अक्टूबर से पहले पारित हो जाना चाहिए. इसी दिन से संघीय सरकार के वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है.

लेकिन अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है कि कांग्रेस समयसीमा के भीतर बजट पारित नहीं करा पाई है और इस पर सौदेबाज़ी नए साल में भी चलती रही है.

लेकिन इसके लिए संघीय एजेंसियों के लिए अस्थाई आधार पर पैसे का इंतज़ाम कर दिया जाता है.

लेकिन इस बार कांग्रेस फंडिंग जारी रखने के मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रही और शनिवार से कई संघीय एजेंसियों ने काम करना बंद कर दिया.

आवास, पर्यावरण, शिक्षा और कॉमर्स जैसे विभागों में काम करने वाले ज्यादातर लोग सोमवार को घर पर रहेंगे.

ट्रेजरी, स्वास्थ्य, रक्षा और यातायात जैसे विभागों के आधे स्टाफ़ भी काम पर नहीं जा सकेंगे.

लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, डाक सेवाएं, वायु यातायात, जीवन के लिए जरूरी सेवाएं, स्वास्थ्य, बिजली, प्राकृतिक आपदा, टैक्स जैसी सेवाओं का काम जारी रहेगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The work of the federal government closed in the US
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X