क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इथियोपिया के 'दुर्घटनाग्रस्त’ विमान के वायरल वीडियो का सच

इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त विमान की ये तस्वीर 10 मार्च को हादसे का शिकार हुई एथियोपियन एयरलाइंस की फ़्लाइट ET-302 की बताकर शेयर की जा रही है.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विमान की छत पूरी तरह तबाह हो गई है, लेकिन उसका बाहरी खोल बच गया है.

अफ़्रीकी देश घाना के स्थानीय टीवी चैनल 'यूटीवी घाना' समेत कई अन्य बड़े ग्रुप्स ने और ट्विटर यूज़र्स ने इस तस्वीर को हालिया हादसे का बताकर शेयर किया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इथियोपिया के दुर्घटनाग्रस्त’ विमान के वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो रविवार को हादसे का शिकार हुई इथियोपियन एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या ET-302 का बताकर शेयर किया जा रहा है.

इस वायरल वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि "ये फ़्लाइट संख्या ET-302 के हादसे से पहले का अंतिम वीडियो है. यात्रियों के बीच अफ़रातफ़री साफ़ देखी जा सकती है जो अब हमारे बीच नहीं रहे."

इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से कीनिया जा रही इथियोपियन एयरलाइंस की फ़्लाइट ET-302 रविवार सुबह 8.44 बजे (स्थानीय समयानुसार) बीशोफ़्तू शहर के पास क्रैश हो गई थी.

इस हादसे में 149 यात्रियों और चालक दल के 8 सदस्यों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. विमान कंपनी के मुताबिक़ इस फ़्लाइट में 33 देशों के लोग सवार थे.

अब इस दुर्घटनाग्रस्त विमान का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को सिर्फ़ फ़ेसबुक पर 25 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और शेयर चैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी इथियोपिया के इस विमान का वीडियो शेयर किया गया है.

लेकिन अपनी पड़ताल में बीबीसी ने पाया है कि ये सभी दावे ग़लत हैं और वीडियो इथियोपियन एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या ET-302 का नहीं है.

वीडियो की जाँच

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि विमान में सवार सभी यात्रियों ने अपने मुँह पर ऑक्सीजन मास्क पहन रखा है, कुछ बच्चों के रोने की आवाज़ सुनाई दे रही है और चालक दल की दो महिलाएं लोगों की मदद कर रही हैं.

वीडियो में यह भी दिखता है कि विमान के केबिन में एक कतार में 9 सीटें हैं. लेकिन इथियोपियन एयरलाइंस का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वो बोइंग 737-मैक्स विमान था जिसमें एक कतार में सिर्फ़ 6 सीटें ही होती हैं.

वहीं ट्विटर पर सांबा (@Samba33840779) नाम के यूज़र ने 10 मार्च को इसी तरह का एक वीडियो बीबीसी से शेयर किया था.

उन्होंने लिखा था, "पिछले मंगलवार हम भी इथियोपियन एयरलाइंस की अदीस अबाबा से टोरंटो जा रही फ़्लाइट ET-502 में मरते-मरते बचे थे."

सांबा ने बताया कि "उन्होंने ये वीडियो फ़्लाइट में स्थिति सामान्य हो जाने के बाद बनाया था. वो टोरंटो लौट रहे थे. केबिन में एयर-प्रेशर तेज़ी से कम होने के कारण सभी यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने पड़े थे और फ़्लाइट में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया था."

जिस फ़्लाइट का सांबा ने अपने ट्वीट में ज़िक्र किया, उसे लेकर इथियोपियन एयरलाइंस ने 4 मार्च को एक बयान भी जारी किया था.

https://twitter.com/flyethiopian/status/1102851818411958273

विमान कंपनी ने अपने ग्राहकों से माफ़ी मांगते हुए विमान में किसी तकनीकी ख़राबी को इस असुविधा की वजह बताया था.

हालांकि लोगों ने कंपनी के इस जवाब पर सवाल उठाये थे और लिखा था कि 'किसी मामूली ख़राबी के कारण विमान अचानक 30 हज़ार फ़ीट नीचे नहीं पहुंच सकता.'

बहरहाल इस तकनीकी ख़राबी के कारण इथियोपियन एयरलाइंस ने अपनी फ़्लाइट ET-502 को वापस अदीस अबाबा बुला लिया था. फ़्लाइट ET-502 में बोइंग-777 विमान का इस्तेमाल किया गया था.

लेकिन इस बड़े विमान के वीडियो को अब दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737-मैक्स का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्रैश की फ़र्ज़ी फ़ोटो

इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त विमान की ये तस्वीर 10 मार्च को हादसे का शिकार हुई एथियोपियन एयरलाइंस की फ़्लाइट ET-302 की बताकर शेयर की जा रही है.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विमान की छत पूरी तरह तबाह हो गई है, लेकिन उसका बाहरी खोल बच गया है.

अफ़्रीकी देश घाना के स्थानीय टीवी चैनल 'यूटीवी घाना' समेत कई अन्य बड़े ग्रुप्स ने और ट्विटर यूज़र्स ने इस तस्वीर को हालिया हादसे का बताकर शेयर किया है.

लेकिन ये तस्वीर दुर्घटनाग्रस्त बोइंग विमान 737-मैक्स की नहीं है, बल्कि जुलाई 2013 में सेन फ़्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रैश हुई एशियाना एयरलाइंस की फ़्लाइट 214 की है.

वायरल तस्वीर फ़ोटो एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के फ़ोटोग्राफ़र मारसियो जोस सेंचेज़ ने खींची थी.

इस बोइंग-777 विमान हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 307 यात्रियों में से 180 घायल हो गए थे.

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The truth of viral video of Ethiopias crashing plane
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X