क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक ही शरीर से जुड़े दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा भाइयों की हुई मौत, जानें कैसे बीता इनका जीवन

एक ही शरीर से जुड़े दुनिया के सबसे पुराने जुड़वा की हुई 68 वर्ष में हुई मौत, जानें कैसे बीता इनका जीवन

Google Oneindia News

बेंगलुरु। एक ही शरीर से जुड़े जुड़वा भाईयों का 68 वर्ष की उम्र में पिछली 4 जुलाई को निधन हो गया। जन्‍म से ही एक ही शरीर से जुड़े रोनी और डोनी गेलयन नामक इन दो भाईयों ने 2014 में 63 वर्ष की उम्र में सबसे अधिक समय तक जीने वाले शरीर से जुड़े जुड़वा का रिकॉर्ड बनाया था। आइए जानते हैं कि जीवन भर एक दूसरे के आमने-सामने रहते हुए इन भाईयों का जीवन कैसा बीता?

रोनी और डोनी का 28 अक्टूबर 1951 को हुआ था जन्‍म

रोनी और डोनी का 28 अक्टूबर 1951 को हुआ था जन्‍म

बता दें रोनी और डोनी गेलयन का जन्म 28 अक्टूबर 1951 को ओहियो के बेवरक्रिक में हुआ था। जन्‍म से ही दोनों पेट से जुड़े हुए थे पेट के नीचे का हिस्‍से के सारे अंग कॉमन था। जिस कारण इन्‍होंने अपने जीवन के पहले दो साल अस्पताल में बिताए। इनके पिता ने इनकी मौत के डर से इन्‍हें आपरेशन करके अलग करने के लिए ऑपरेशन से इंकार कर दिया था। 2014 में 63 वर्ष की उम्र में उन्होंने सबसे अधिक समय तक जीने वाले शरीर से जुड़े जुड़वा का रिकॉर्ड बनाया था। डब्ल्यूएचआईओ की रिपोर्ट के अनुसार इनके भाई जिम ने कहा कि दोनों का डेटन के एक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 जुलाई को 68 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। मॉन्टगोमेरी काउंटी कोरोनर ने कहा कि उनकी मौत प्राकृतिक थी।

कई वर्षों तक कमाई कर अपना घर चलाया

कई वर्षों तक कमाई कर अपना घर चलाया

अपने परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए ये दोनों सर्कस और कॉर्निवल में हिस्‍सा लेते थे जहां दर्शकों के वे आर्कषण का केन्‍द्र रहते थे। कई सालों तक सिद्देशो वार्ड हॉल के प्रसिद्ध 'वर्ल्ड ऑफ वंडर्स' कार्निवल दौरे के राजा का हिस्सा रहे। टीएलसी ने 2010 में जन्‍म से एक ही शरीर से जुड़े जुड़़वा भाइयों पर एक वृत्तचित्र भी प्रसारित किया था। इन दोनों जुड़वा के भाई जिम गेलयन ने बताया कि सर्कस और कॉर्निवल से जो वो कमा कर लाते थे उससे ही कई वर्षों तक उनका घर भी चला। दोनों ने 1991 में काम करना बंद कर दिया और 2010 तक अकेले रहे। इसके बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने की वजह से उन्होंने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया था।

शरीर से जुड़वा इन भाईयों ने इन मुश्किलों के बीच बिताया जीवन

शरीर से जुड़वा इन भाईयों ने इन मुश्किलों के बीच बिताया जीवन


बता दें उनका पूरा जीवन सिंक में था, उन्हें रोज़मर्रा के कामों को पूरा करने के लिए एक साथ काम करना पड़ता था, शुरू में व्यावसायिक चिकित्सकों द्वारा उन्‍हें प्रशिक्षित किया जाता था।हालाँकि, जुड़वां बच्चों को कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली, स्थानीय स्कूलों में अन्‍य बच्चों ने बहुत अधिक परेशान किया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उनकी मां एलीन ने उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्हें अपने शोज के दौरान प्रशंसकों के बीच एक करीबी समुदाय मिला। उन्होंने कभी शादी नहीं की और हमेशा बनाए रखा कि वे अपनी किशोरावस्था के दौरान कई शारीरिक झगड़ों के बावजूद पक्के दोस्त बने रहे।

एक को जो बीमारी होती उससे दूसरा भाई भी हो जाता था संक्रमित

एक को जो बीमारी होती उससे दूसरा भाई भी हो जाता था संक्रमित

2009 में रोनी को वायरल संक्रमण के कारण उसके फेफड़ों में रक्त के थक्कों का पता चला था, जिससे डोनी भी संक्रमित हो गया, जिससे भाइयों को कमजोर कर दिया। वे दुर्बल गठिया से भी पीड़ित थे।1970 के दशक में अमेरिका में जैसे-जैसे समय बदला, कार्निवाल की गतिविधियों को किनारे कर दिया गया और जुड़वा बच्चों को मध्य और दक्षिण अमेरिका ले जाया गया, जहां वे "रॉक स्टार की तरह" बन गए। छोटे भाई जिम उनके बाद के वर्षों में उनके पूर्णकालिक देखभाल की। डेटन के समुदाय ने उन्हें एक विशेष घर बनाने के लिए भी प्रेरित किया।

<strong>चीन ने कोरोना की संभावित वैक्सीन SinoVac के थर्ड स्‍टेज का ट्रायल शुरू किया </strong>चीन ने कोरोना की संभावित वैक्सीन SinoVac के थर्ड स्‍टेज का ट्रायल शुरू किया

Comments
English summary
The oldest twins in the world died in 68 years, linked to the same body, know how their life was spent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X