क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी पर छपा है भारतीय मूल के डॉक्टर का नाम, जानिए क्या है वजह?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव मचा हुआ है, इस महामारी से मरीजों को बचाने के लिए डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं। इस दौर में कोरोना योद्धाओं का प्रोत्साहन और साहस बढ़ाना बहुत जरूरी है। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने ऐसे लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिए जो किया अब सोशल मीडिया पर उसकी सराहना हो रही है। दरअसल, कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी जर्सी पर उनका नाम लिखकर एक ट्रिब्यूट दिया है।

बेन स्टोक्स के जर्सी पर भारतीय मूल के डॉक्टर का नाम

बेन स्टोक्स के जर्सी पर भारतीय मूल के डॉक्टर का नाम

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं, सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, टीचर और मरीजों की देखभाल करने वाले अस्पातल के स्टाफ इनके जैसे कई लोग कोरोना योद्धा के तौर पर महामारी के बीच बिना छुट्टी लिए अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। ऐसे लोगों के सम्मान के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस के दौरान उनके नाम की जर्सी पहनी। इनमें से सबसे खास इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जर्सी थी।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसे किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसे किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया था जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं। इनमें से एक भारतीय मूल के डॉक्टर विकास कुमार भी हैं जिनका नाम बेन स्टोक्स के जर्सी पर नजर आया । बेन स्टोक्स की यह फोटो अब वायरल हो रही है। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर डॉक्टर विकास कुमार का नाम पहना है। बता दें कि डॉ विकास कुमार ब्रिटेन के आउंटटी डरहम के एक अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं।

अपना नाम बेन स्टोक्स के पीठ पर देख ऐसी थी प्रतिक्रिया

अपना नाम बेन स्टोक्स के पीठ पर देख ऐसी थी प्रतिक्रिया

35 वर्षीय डॉ विकास कुमार ने जब अपना नाम इंग्लैंड के विश्व कप के नायक बेन स्टोक्स की जर्सी पर देखा तो उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डॉ विकास ने कहा, स्टोक्स और इंग्लैड क्रिकेट टीम के अन्य लोगों ने जो किया है वह वाकई बहुत खशी देने वाला है। यह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल दौर है। एनएचएस कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ाई में बहुत सारे बलिदान दिए हैं, यह सम्मान पूरी चिकित्सा बिरादरी के लिए है, इसमें मेरे भारत के मेरे मित्र डॉक्टर भी शामिल हैं।

डॉ विकास कुमार को क्रिकेट से है लगाव

बता दें कि डॉ विकास कुमार खुद भी एक क्रिकेट प्रेमी हैं और वह खुद भी न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं। सभी कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस प्रयास का धन्यवाद किया है। बता दें कि डॉ कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद वह अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ 2019 में इंग्लैंड चले गए थे। कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कॉलेज में क्रिकेट खेला लेकिन पढ़ाई के दौरान उन्होंने भी अपने भाइयों की तरह डॉक्टर बनने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: जयपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

Comments
English summary
The name of Dr Vikas Kumar is printed on the jersey of England captain Ben Stokes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X