क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिण अफ़्रीका के राजा ने बेटे को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया

दक्षिण अफ्ऱीका के राजा और नेल्सन मंडेला के भतीजे को महल में कुल्हाड़ी लेकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. किंग बुयेलेखाया दालिंदयेबो बीते साल दिसंबर में परोल पर जेल से बाहर आए थे. शुक्रवार की सुबह वो कुल्हाड़ी लेकर थेंबू रॉयल पैलेस में घुसे. चश्मदीदों का कहना है कि वो अपने बेटे की तलाश में थे, जिन्हें उनके जेल में रहने के दौरान 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बुयेलेखाया दालिंदयेबो
AFP
बुयेलेखाया दालिंदयेबो

दक्षिण अफ्ऱीका के राजा और नेल्सन मंडेला के भतीजे को महल में कुल्हाड़ी लेकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

किंग बुयेलेखाया दालिंदयेबो बीते साल दिसंबर में परोल पर जेल से बाहर आए थे. शुक्रवार की सुबह वो कुल्हाड़ी लेकर थेंबू रॉयल पैलेस में घुसे.

चश्मदीदों का कहना है कि वो अपने बेटे की तलाश में थे, जिन्हें उनके जेल में रहने के दौरान कार्यवाहक राजा घोषित कर दिया गया था.

शाही प्रवक्ता के मुताबिक़ उनके बेटे किसी तरह खिड़की से कूदकर भागने में कामयाब रहे लेकिन उनकी पत्नी जख़्मी हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपहरण, उत्पीड़न और आगजनी की घटना में दोषी पाए जाने के बाद किंग बुयेलेखाया दालिंदयेबो को 12 साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी, लेकिन राष्ट्रपति ने बीते साल कुछ क़ैदियों को जल्द परोल देने का फ़ैसला किया जिसके तहत वो चार बाद जेल से बाहर आए.

साल 1994 में गोरे-अल्पसंख्यक शासन की समाप्ति के बाद किसी भी अपराध में दोषी पाए जाने और जेल जाने वाले वो पहले दक्षिण अफ्ऱीकी शासक थे.

नेल्सन मंडेला
AFP
नेल्सन मंडेला

रॉयल फैमिली में काफ़ी तनाव

56 वर्षीय बुयेलेखाया उसी थेंबू समुदाय से आते हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला थे.

दक्षिण अफ्ऱीका में सात आधिकारिक तौर पर घोषित शासक हैं जो अलग-अलग जातीय समूहों और समुदायों की अगुआई करते हैं.

जब से किंग बुयेलेखाया जेल से बाहर आए हैं तब से थेंबू रॉयल फैमिली में तनाव का माहौल था. उन्होंने अपने बेटे और कार्यवाहक राजा अज़ेनाथी ज़ेनेलिज्वे दालिंदयेबो से मुलाक़ात करने से भी इनकार कर दिया था.

दक्षिण अफ्ऱीका के सिटी प्रेस पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते महीने शाही परिवार ने यह तय किया कि अज़ेनाथी को कम से कम एक साल और इस पद पर बने रहना चाहिए.

शाही प्रवक्ता प्रिंस सिगानयेको दालिंदयेबो ने बताया कि किंग बुयेलेखाया शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात के तीन बजे पूर्वी केप प्रांत स्थित पैलेस में घुसे.

बुयेलेखाया दालिंदयेबो
AFP
बुयेलेखाया दालिंदयेबो

उन्होंने सरकारी टीवी चैनल एसएबीसी को बताया, ''वो कुल्हाड़ी और दूसरे धारदार हथियार लेकर घूम रहे थे. वो बैठक वाले एरिया से एक खिड़की तोड़ने में कामयाब रहे और उसी के ज़रिए मुख्य महल तक पहुंचे.''

''वो कार्यवाहक राजा की तलाश में सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे. कुछ लोगों ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की इसी दौरान कार्यवाहक राजा एक खिड़की से कूदकर वहां से सुरक्षित भागने में कामयाब रहे.''

प्रिंस ने बताया कि दूसरे लोग भी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे.

उन्होंने कहा, ''उन्होंने महल में अफ़रातफ़री मचा दी. उन्होंने राजा के कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई गोपनीय दस्तावेजों को बाहर इधर-उधर फेंक दिया.''

दक्षिण अफ्रीका
AFP
दक्षिण अफ्रीका

घटना के वीडियो फुटेज में दिखाई दिया कि आख़िरकार परेशान होकर किंग बुयेलेखाया महल के बाहर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे और साथ ही पुलिस को चुनौती भी दे रहे थे कि वो उन्हें गिरफ़्तार करके दिखाएं. हालांकि आख़िर में पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.

किंग बुयेलेखाया को साल 2015 में जेल भेजा गया था. उन्हें 1990 के दशक में उत्पीड़न के आरोपों में दोषी पाया गया था.

उन्होंने एक महिला और उसके छह बच्चों को अगवा कर लिया था, उनके घर को आग लगा दी थी और चार युवाओं की पिटाई की थी, जिनमें से एक की मौत हो गई थी. इस सब की वजह ये थी कि उनका एक रिश्तेदार किंग की अदालत में पेश नहीं हो पाया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The King of South Africa ran with an ax towards his son
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X