क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीने से रोका तो पियक्कड़ों ने 'आइलैंड' बना लिया

न्यूज़ीलैंड में सार्वजनिक जगहों पर शराबबंदी के विरोध का दिलचस्प तरीका निकाला.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पीने से रोका तो पियक्कड़ों ने 'आइलैंड' बना लिया

बहुत से लोगों के लिए नए साल का मतलब पार्टी और पार्टी का मतलब शराब होता है. ऐसे में अगर सरकार शराब पर रोक लगा दे तो आप क्या करेंगे?

न्यूज़ीलैंड के कुछ लोगों ने इसका दिलचस्प तोड़ निकाला.

न्यूज़ीलैंड के कोरोमंडल प्रायद्वीप में नए साल के दौरान सार्वजनिक जगहों में शराब पीने पर रोक लगा दी गई थी.

ऐसे में वहां कुछ दोस्तों ने ऐसा एक रास्ता निकाला जिससे नए साल की पार्टी भी हो जाए और क़ानून भी न टूटे.

शराब बंदी से बचने के लिए दोस्तों के उस समूह ने अपना ख़ुद का एक टापू बना लिया जहां बिना डरे, जी भरकर शराब पी जा सके.

ख़बरों के मुताबिक़, रविवार दोपहर जब ताइरुआ नदी में पानी का बहाव हल्का था तब उन्होंने उसके मुहाने पर रेत का एक टीला बनाया.

इसके बाद टापू पर एक पिकनिक टेबल लगाया गया और दारू ठंडी रखने के लिए कूलर लाया गया.

इसी के साथ ये दोस्त "अंतरराष्ट्रीय पानी" में पहुंच गए जहां कोरोमंडल की शराबबंदी लागू नहीं होती.

जैसी है शराब वैसा होगा मिज़ाज

सोमवार तक बना रहा मिनी आइलैंड

दोस्तों के इस समूह ने पूरी रात अपने आइलैंड पर शराब पीते हुए बिताई और आतिशबाज़ी का नज़ारा देखते हुए वहीं से नए साल का स्वागत किया.

उनका ये मिनी आइलैंड सोमवार तक बना रहा.

शराब पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करने पर गिरफ़्तारी या 180 डॉलर का जुर्माने का प्रावधान है लेकिन कोरोमंडल के प्रशासन ने इस घटना को मज़ाक के तौर पर लिया है.

स्थानीय पुलिस कमांडर इंस्पेक्टर जॉन कैली ने कहा, "यह एक रचनात्मक सोच थी."

फ़ेसबुक के एक स्थानीय ग्रुप ताइरुआ चिटचैट पर टापू के फ़ोटो डालने वाले डेविड सॉन्डर्स ने कहा कि, "न्यूज़ीलैंड के कुछ लोगों को मज़ा करते हुए देखकर अच्छा लगा."

अरब का वो शायर जो शराब का उपासक था

पीरियड्स में महिलाओं को सस्ती शराब देगा ये बार

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The drinkers made the sland if they stopped drinking
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X