क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबसे बड़ी शार्क के साथ गोताखोरों ने ऐसे बिताया दिन

ग्रेट व्हाइट शार्क ठंडे पानी में रहना पसंद करती है, इसलिए ओहआहू में वो कम ही नज़र आती है.

रेमज़ी का कहना है कि उम्र में बड़ी और गर्भवती व्हाइट शार्क के नज़दीक जाना इतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन उस जगह जाने से बचना चाहिए जहां शार्क कुछ खा रही हो.

स्थानीय होनोलुलु स्टार एडवरटाइज़र की खबर के मुताबिक रेमज़ी ने कहा कि शार्क इंसानों पर तभी हमला करती है जब वो उन्हें कुछ अजीब लगें या वो गलती से उन्हें अपना शिकार समझ ले.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
शार्क
Reuters
शार्क

गोताखोरों का एक समूह उस वक्त हैरान रह गया जब अमरीका के हवाई द्वीप पर उनका आमना-सामना ग्रेट व्हाइट शार्क से हुआ. ये गोताखोर ना सिर्फ उस शार्क से बचने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने उसके साथ कुछ तस्वीरें भी लीं.

वहां से लौटने के बाद उन्होंने ये कहानी और तस्वीरें दुनिया से साझा की.

कुछ गोताखोर उस शार्क के बेहद करीब चले गए थे और उन्होंने उसे छुआ भी.

सबसे बड़ी शार्क कही जाने वाली ग्रेट व्हाइट शार्क करीब 20 फीट (6 मीटर) लंबी थी और उसका वज़न करीब 2.5 टन था.

माना जा रहा है कि शोधकर्ताओं ने बीस साल पहले डीप ब्लू कही जाने वाली इस शार्क को टैग किया था, यानी उसके शरीर पर एक ऐसा उपकरण लगा दिया था, जिससे इस शार्क के बारे में सारी जानकारी जुटाई जा सके.

दरअसल ओहआहू के दक्षिणी किनारे पर एक स्पर्म व्हेल मरी पड़ी थी, जिसे खाने के लिए ही ग्रेट व्हाइट शार्क वहां आई थी.

एक गोताखोर ओशियन रेमज़ी ने बताया कि वो टाइगर शार्क का वीडियो बना रहे थे, ये टाइगर शार्क मृत व्हेल को खा रही थीं. रेमज़ी के मुताबिक उसी वक्त वहां ग्रेट व्हाइट शार्क आ गई.

शार्क
Reuters
शार्क

उन्होंने बताया, "वहां कुछ टाइगर शार्क थीं, उसी वक्त ग्रेट व्हाइट शार्क आ गई. फिर दूसरी शार्क वहां से चली गईं. ग्रेट व्हाइट शार्क हमारी बोट से अपनी पीठ खुजलाने लगी."

"वो एक बहुत ही सुंदर और कोमल विशालकाय शार्क थी. वो हमारी बोट से अपनी पीठ खुजला रही थी. शाम ढलने के बाद हम बाहर निकले. इसके बाद वो हमारे साथ पूरे दिन रही."

शार्क
Reuters
शार्क

रेमज़ी ने बताया कि उस शार्क का शरीर बहुत ही चौड़ा लग रहा था और शायद वो गर्भवती थी. माना जा रहा है कि डीप ब्लू की उम्र 50 साल थी और उसका ट्वीटर अकाउंट भी है.

ग्रेट व्हाइट शार्क ठंडे पानी में रहना पसंद करती है, इसलिए ओहआहू में वो कम ही नज़र आती है.

रेमज़ी का कहना है कि उम्र में बड़ी और गर्भवती व्हाइट शार्क के नज़दीक जाना इतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन उस जगह जाने से बचना चाहिए जहां शार्क कुछ खा रही हो.

स्थानीय होनोलुलु स्टार एडवरटाइज़र की खबर के मुताबिक रेमज़ी ने कहा कि शार्क इंसानों पर तभी हमला करती है जब वो उन्हें कुछ अजीब लगें या वो गलती से उन्हें अपना शिकार समझ ले.

सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The divers spent such a day with the biggest shark
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X