क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाईलैंडः जिसे असंभव कहा गया वो अभियान अब पूरा हुआ

12 फ़ुटबॉल खिलाड़ी अपने कोच के साथ 23 जून को इस गुफा में गए थे और वहीं फंस कर रह गए थे. ये सब अब बाहर आ गए हैं.

घुप्प अंधेरी पानी से भरी और बेहद संकरे रास्तों वाली इस गुफा से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान पर दुनिया भर की नज़रें टिकी रहीं.

बच्चों के सुरक्षित बाहर आने की इस ख़बर का थाईलैंड और दुनियाभर के करोड़ों लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

'हम नहीं जानते कि ये चमत्कार है, विज्ञान है या और क्या है. सभी 13 लोग अब गुफा से बाहर हैं.'

थाईलैंड की घुप्प अंधेरी पानी से भरी और बेहद संकरे रास्ते वाली गुफा में 18 दिन से फंसे 12 फ़ुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच के सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान में जुटी थाई नेवी सील की ओर से ये शब्द कहे गए.

https://www.facebook.com/ThaiSEAL/posts/1645812222208837

12 फ़ुटबॉल खिलाड़ी अपने कोच के साथ 23 जून को इस गुफा में गए थे और वहीं फंस कर रह गए थे. ये सब अब बाहर आ गए हैं.

घुप्प अंधेरी पानी से भरी और बेहद संकरे रास्तों वाली इस गुफा से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान पर दुनिया भर की नज़रें टिकी रहीं.

बच्चों के सुरक्षित बाहर आने की इस ख़बर का थाईलैंड और दुनियाभर के करोड़ों लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

ये बेहद मुश्किल हालात पर मानवीय उम्मीद और हौसले की जीत की कहानी है.

मिशन पूरा होने पर चियांग राय प्रांत के गवर्नर नारोंगसक ओसोटानकोर्न ने अभियान में शामिल टीम को 'संयुक्त राष्ट्र टीम' कहा.


LIVE: गुफा में फंसे सभी बच्चों और कोच को सुरक्षित निकाला गया

गुफा से निकाले बच्चों के बारे में उनके माता-पिता को क्यों नहीं बताया गया?

इन 12 बच्चों को लेकर कोच गुफा में गए ही क्यों थे


थाईलैंड के लोग
Getty Images
थाईलैंड के लोग

बच्चों को सुरक्षित निकालने के अभियान में थाईलैंड की नौसेना और वायुसेना के अलावा ब्रिटेन, चीन, म्यांमार लाओस, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और जापान समेत कई देशों के विशेषज्ञ लगे थे.

गुफा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में जुटे स्वयंसेवकों के लिए खाना बनाया और गोताखोरों के कपड़े तक धोए.

दुनियाभर से आए विशेषज्ञ गोताखोरों ने अपनी जान का जोख़िम उठाकर गुफा के भीतर बच्चों और उनके कोच को खोजा और फिर लंबे और जटिल अभियान के बाद उन्हें आख़िरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

गुफा के बाहर इस समय जश्न का माहौल है लेकिन बहुत से लोग इस अभियान में जान गंवाने वाले स्वयंसेवक गोताखोर समन गुनान के बारे में भी सोच रहे होंगे.

थाईलैंड की सरकार अब उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगी.

फिर एकजुट हुई टीम

एंबुलेंस
AFP
एंबुलेंस

गुफा से बचाए गए सभी खिलाड़ी और उनके कोच अब अस्पताल में एक साथ हैं. रविवार को चार बच्चों को गुफा से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था. सोमवार को चार अन्य खिलाड़ियों को निकालकर अस्पताल पाया गया और मंगलवार को बाक़ी बचे चार खिलाड़ियों और कोच को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया.

इसी के साथ वो अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया जिसे शुरुआत में असंभव सा माना गया था. अस्पताल में मौजूद बीबीसी संवाददाता निकल बीके के मुताबिक बचाए गए इन बच्चों के परिजन अस्पताल में जुटे हैं.

हालांकि अभी तक परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है. कुछ परिजनों का कहना था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है जबकि अन्य का कहना था कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी थी. सभी के चेहरे पर चमकीली मुस्कान है.

पहले आए आठ बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वो ठीक है. हालांकि दो सप्ताह से अधिक तक अंधेरी गुफा में रहने से मानसिक स्थिति पर हुए असर की जांच अभी की जाएगी.

ये बारह फुटबॉल खिलाड़ी एक टीम की तरह गुफा में गए थे. वहां एक टीम की तरह ही मुश्किल हालात में जीवित रहे और अब 72 घंटे चले बेहद मुश्किल बचाव अभियान के बाद वो फिर से टीम पूरी हो गई है.

गुफा में फंसे बच्चे
Getty Images
गुफा में फंसे बच्चे

दुनियाभर से आ रही मुबारकबाद

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अभियान पूरा होने पर थाई नेवी सील को मुबारकबाद देते हुए लिखा, "अमरीका की ओर से 12 लड़कों और उनके कोच को सुरक्षित निकालने पर थाई नेवी सील को मुबारकबाद. ये कितना ख़ूबसूरत पल है- सभी आज़ाद हैं. अच्छा काम."

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1016663151935291393?

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "प्रशंसा करने के लिए कितना कुछ है- बहादुर बच्चों और उनके कोच की दृढ़ता, बचावकर्मियों की क्षमता और दृढ़ संकल्प."

https://twitter.com/RegSprecher/status/1016660769545613312

ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने भी बचावक्रमियों को मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, "थाईलैंड की गुफा में फंसे लोगों को बचाए जाने से प्रसन्न हूं. पूरी दुनिया ये देख रही थी और हम इस अभियान में शामिल लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं."

https://twitter.com/theresa_may/status/1016657196518604801?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Thailand The campaign that was called impossible is now complete
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X