क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाइलैंड ने बनाई कोरोना वायरस की दवाई, आठ मरीज ठीक होकर लौटे घर

Google Oneindia News

बैंकॉक। थाइलैंड ने दावा किया है कि उसने जानलेवा कोरोना वायरस से निबटने की दवाई तैयार कर ली है। यह दावा तब किया गया है कि एक चीनी महिला जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगा था, उसमें एक दवाई के बाद असाधारण तौर पर ठीक होने के लक्षण देखे गए हैं। अगर थाइलैंड का दावा सही साबित होता है तो फिर यह पूरी दुनिया के लिए निश्चित तौर पर अच्‍छी खबर साबित होगी।

यह भी पढ़ें-वुहान में 10 दिन के अंदर तैयार 1000 बिस्‍तरों वाला अस्‍पतालयह भी पढ़ें-वुहान में 10 दिन के अंदर तैयार 1000 बिस्‍तरों वाला अस्‍पताल

71 साल की चीनी महिला के रिजल्‍ट निगेटिव

71 साल की चीनी महिला के रिजल्‍ट निगेटिव

रविवार को थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 71 वर्षीय एक मरीज को 48 घंटे के उपचार के बाद कोरोनावायर निगेटिव घो‍षित किया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि मरीज को फ्लू और एचआईवी के लिए प्रयोग होने वाली एंटी-वायरल्‍स का कॉकटेल दिया गया था। थाई डॉक्‍टर लगातार इस मरीज पर नजर रखे हुए थे। डॉक्‍टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने एक मंत्रालय की रूटीन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इस बात बारे में सूचित किया। उन्‍होंने बताया, 'लैब रिजल्‍ट्स 48 घंटे बाद कोरोनावायरस पर निगेटिव आए हैं। 12 घंटे पहले मरीज पूरी तरह से बेसुध थी मगर बाद में बिस्‍तर पर बैठ सकती थी।'

90 प्रतिशत ठीक चीन की मरीज

90 प्रतिशत ठीक चीन की मरीज

डॉक्‍टर अतिपॉर्नवानिचने दावा किया है कि महिला 90 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है। कुछ दिनों बाद उसे डिस्‍चार्ज भी कर दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया डॉक्‍टरों ने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई थी।दवा बेहद कारगर साबित हुई है। इसे और असरकारक बनाने के लिए लैब में लगातार टेस्‍ट जारी हैं। फिलीपींस में कोरोनावायरस से पीड़‍ित एक 44 वर्षीय युवक ने दमतोड़ दिया है। अब तक इस वायरस ने चीन में 360 लोगों की जान ले ली है।

19 में से आठ मरीज घर पर

19 में से आठ मरीज घर पर

सेंट्रल चीन के वुहान को वायरस का केंद्र बताया जा रहा है और इस शहर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। चीन के अलावा जापान में 20 मरीज हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखते हैं। थाइलैंड में अब तक इस वायरस के 19 कंफर्म केस मिले हैं। 19 में से आठ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 11 अस्‍पताल में हैं। रविवार को एक वीडियो आया था जिसमें नजर आ रहा था कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एंन्‍यूटिन चारानविराकुल वुहान से आई एक मरीज से मिलने गए हैं। इस मरीज ने मंत्री के अलावा अस्‍तपाल के अस्‍पताल के स्‍टाफ को भी थैंक्‍यू कहा है।

 सबसे पहले टैक्‍सी ड्राइवर में मिले थे लक्षण

सबसे पहले टैक्‍सी ड्राइवर में मिले थे लक्षण

थाइलैंड में सबसे पहले एक टैक्‍सी ड्राइवर में इस बीमारी के लक्षण देखे गए थे। टैक्‍सी ड्राइवर चीन नहीं गया था मगर वह चीनी पर्यटकों के संपर्क में आया था। सरकार ने दवा को अब अपने सेंटल लैबोरेट्री में और मजबूत, असरकारक बनाने के लिए भेजा है। हालांकि देश की सरकार को इस बात के लिए आलोचना भी झेलनी पड़ रही है कि अभी तक उसने हुबेई प्रांत में अपने नागरिकों को निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं।

Comments
English summary
Thailand claims to have success in treating Coronavirus with drug cocktail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X