क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Thai Cave Rescue: गुरुवार को अस्‍पताल से मिलेगी13 बच्‍चों को छुट्टी, पोर्क राइस और सुशी मांग रहे हैं बच्‍चे

थाइलैंड की थाम लुआंग नांग नोन गुफा से पिछले दिनों बचाई गई फुटबॉल टीम के 12 लड़के और उनके कोच को गुरुवार को अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इन सभी 13 लोगों को तीन दिनों तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद गुफा से बचाया जा सका था।

Google Oneindia News

बैंकॉक। थाइलैंड की थाम लुआंग नांग नोन गुफा से पिछले दिनों बचाई गई फुटबॉल टीम के 12 लड़के और उनके कोच को गुरुवार को अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इन सभी 13 लोगों को तीन दिनों तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद गुफा से बचाया जा सका था। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में थाई नेवी सील के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया से एक टीम आई थी। इन बच्‍चों का इलाज चियांग राई प्राछनरुक्रो अस्‍पताल में चल रहा है। थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पियास्‍कोल साकोलसात्‍याडोर ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।

thailand-cave-rescue

कुछ बच्‍चों का वजन बढ़ा, तो कुछ का घटा

पियास्‍कोल ने बताया कि अब सभी 13 लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। कुछ बच्‍चों को जब गुफा से निकालकर अस्‍पताल लाया गया तो वे न्‍यूमोनिया से पीड़‍ित थे। लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि इन सभी को जल्‍द ही अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी। कुछ बच्‍चों का वजन पांच किलो तक कम हो गया है जो कुछ का वजन और उनकी भूख बढ़ गई है। बच्‍चे तरह-तरह के खाने की मांग कर रहे हैं। 15 वर्ष के पिपाट फोटी एक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्‍हें क्रिस्‍पी पोर्क राइस और बार्बेक्‍यू पोर्क राइस खाना है। इसके अलावा बच्‍चों ने उन्‍हें दिए जा रहे मॉरल सपोर्ट के लिए भी सभी का शुक्रिया अदा किया है। कुछ बच्‍चों ने सुशी की मांग की है। हालांकि बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है इसके बावजूद डॉक्‍टरों के सामने कुछ चुनौतियां हैं।

अब सारा ध्‍यान मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर

डॉक्‍टरों को इस बात की चिंता है कि उन्‍हें अब तक जो लोकप्रियता या प्रसिद्धि हासिल हुई है, उससे ये बच्‍चे कैसे निबटेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पियास्‍कोल ने कहा कि बच्‍चों और उनके परिवार को जो भी प्रसिद्धि या फिर आकर्षण पिछले दिनों मिला है, उससे बाहर निकालने के लिए उन्‍हें तैयार करना होगा। उन्‍होंने कहा कि परिवारवालों और बच्‍चों के रिश्‍तेदारों को मीडिया में इंटरव्‍यू देने से रोका गया है क्‍योंकि इससे उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि अब हमें साथ में मिलकर काम करना होगा ताकि जब बच्‍चे बड़े हों तो वे शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट रहें। ऑस्‍ट्रेलिया से आई वाइल्‍ड बोर्स टीम ने इन सभी 13 लोगों को दो जुलाई को गुफा से निहाला था। यह गुफा म्‍यांमार के एकदम करीब है। बच्‍चों के बाहर आने की खबर ने न सिर्फ थाइलैंड बल्कि दुनिया के हर देश के पर लोगों को खुशी और सुकून अनुभव कराया था।

Comments
English summary
Thailand Cave Rescue: All 13 boys will be discharged from hospital on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X