क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाईलैंडः अंधेरी पानी से भरी गुफ़ा में ऐसे चला बचाव अभियान

23 जून को 12 बच्चे और उनके कोच फ़ुटबॉल के अभ्यास के बाद उत्तरी थाईलैंड स्थित गुफ़ाओं में घूमने गए और लापता हो गए. नौ दिन बाद ये सभी बचाव दल को जीवित मिल गए हैं.

बारिश के पानी के गुफ़ाओं में घुसने के बाद ये दल लापता हो गए था. इसकी खोजबीन के लिए थाईलैंड की नौसेना और वायुसेना ने एक बड़ा अभियान चलाया.

थाईलैंड की नौसेना ने जीवित मिले बच्चों का ये वीडियो जारी किया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

23 जून को 12 बच्चे और उनके कोच फ़ुटबॉल के अभ्यास के बाद उत्तरी थाईलैंड स्थित गुफ़ाओं में घूमने गए और लापता हो गए. नौ दिन बाद ये सभी बचाव दल को जीवित मिल गए हैं.

बारिश के पानी के गुफ़ाओं में घुसने के बाद ये दल लापता हो गए था. इसकी खोजबीन के लिए थाईलैंड की नौसेना और वायुसेना ने एक बड़ा अभियान चलाया.

थाईलैंड की नौसेना ने जीवित मिले बच्चों का ये वीडियो जारी किया है.

https://www.facebook.com/ThaiSEAL/videos/1631228493667210/

गुफ़ा के बाहर सैनिक
AFP
गुफ़ा के बाहर सैनिक

इस समूह की साइकिलें गुफ़ा के मुहाने पर मिली थी. भारी बारिश का पानी गुफ़ा में घुस गया था जिससे बाहर आने के रास्ते बंद हो गए थे.

बचाव दल को उम्मीद थी कि 11 साल से 16 साल की उम्र के बीच के ये फ़ुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच टैम लूंग नोन नाम की इन गुफ़ाओं के भीतर जीवित हो सकते हैं.

उन्हें उम्मीद थी कि बाढ़ के पानी से घिरे इस दल को गुफ़ा के भीतर कोई सुरक्षित ठिकाना मिल गया होगा.

टैम लूंग गुफ़ा
EPA
टैम लूंग गुफ़ा

थाईलैंड के एक छात्र के फ़ोन में लापता लड़कों में से एक प्रचाक सुथाम की तस्वीर दिख रही है.

मोबाइल फ़ोन में तस्वीर
AFP
मोबाइल फ़ोन में तस्वीर

थाईलैंड की नौसेना के गोताखोर, चार ब्रितानी गुफ़ा गोताखोर और कुछ अमरीकी सैन्य दल के सदस्यों ने टैम लूंग नोन गुफ़ा के सबसे भीतरी इलाक़ों में पहुंचने के लिए काफ़ी मशक़्क़त की. ये थाइलैंड की चौथी सबसे लंबी गुफ़ा भी है.

ऑक्सीजन टैंकों के साथ सैनिक
Getty Images
ऑक्सीजन टैंकों के साथ सैनिक
गुफ़ा के भीतर ऑक्सीजन ले जाते सैनिक
EPA
गुफ़ा के भीतर ऑक्सीजन ले जाते सैनिक

नीचे दिख रही इस तस्वीर में ब्रितानी गोताखोर रॉबर्ट चार्ल्स हार्पर पर्वत के एक खुले मुहाने में रास्ता तलाशने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

ब्रितानी गोताखोर
AFP
ब्रितानी गोताखोर

गुफ़ा से पानी बाहर निकालने के लिए उद्योगों में इस्तेमाल किए जाने वाले पंपों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन भारी बारिश ने काम को मुश्किल बनाए रखा.

पानी निकालता बचाव दल
Getty Images
पानी निकालता बचाव दल
गुफ़ा सा बाहर निकलता पानी
Getty Images
गुफ़ा सा बाहर निकलता पानी

गुफ़ा के मुहाने में पानी भरने के बाद राहत और बचाव दल ने भीतर जाने के अन्य रास्ते तलाशने की भी कोशिश की. चट्टानों में सुराख़ करके पानी बाहर भी निकाला गया.

सैन्य दल
AFP
सैन्य दल
टैम लूंग गुफ़ा में मौजूद बचाव दल
Reuters
टैम लूंग गुफ़ा में मौजूद बचाव दल

थर्मल कैमरा से लेंस ड्रोन का इस्तेमाल संभावित रास्ते तलाशने के लिए किया गया. भीतर भेजे गए एक रोबोट ने जलस्तर और पानी की गहराई के अलावा गुफ़ा के हालात के बारे में जानकारी बचाव दल को दी.

लापता बच्चों के कपड़े या अन्य सामान तलाशने के लिए बचाव दल ने खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया.

सेना के हेलीकॉप्टर
Getty Images
सेना के हेलीकॉप्टर
सेना के हेलीकॉप्टर
AFP
सेना के हेलीकॉप्टर

सोमवार को बच्चों के जीवित होने के संकेत मिलने से कुछ देर पहले ही बचाव दल ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो भीतर फंसे हुए बच्चों से क़रीब एक किलोमीटर दूर हैं. लेकिन बीच में पतली सुंरग थी जिसमें पानी भरा था.

वायु सेना के सदस्य
Getty Images
वायु सेना के सदस्य
गुफ़ा के भीतर सैनिक
Reuters
गुफ़ा के भीतर सैनिक

गुफ़ा के भीतर फंसे इन बच्चों की ख़बर को दुनियाभर की मीडिया ने प्राथमिकता दी है और पूरा देश इन बच्चों के लिए दुआ कर रहा था.

बाहर इंतेज़ार करते मीडियाकर्मी
Getty Images
बाहर इंतेज़ार करते मीडियाकर्मी

खोजी अभियान में सैकड़ों स्वयंसेवक भी सेना और पुलिस की मदद करने आगे आए.

लापता बच्चों के लिए देशभर में दुआ की गई और विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं.

नीचे दिख रही तस्वीर में एक बौद्ध भिक्षु गुफ़ा के बाहर पूजा पाठ कर रहे हैं.

टैम लूंग गुफ़ा की ओर जा रहे रास्ते पर ये तपस्वी भी अनुष्ठान करता दिखा.

भिक्षु और तपस्वी
AFP
भिक्षु और तपस्वी

शनिवार को ये महिला तांत्रिक नाम नामग नोन जंगल के बाहर बच्चों के लिए अनुष्ठान करती दिखीं.

महिला तांत्रिक
Getty Images
महिला तांत्रिक

सोमवार को स्थानीय जनजातीय लीसू समुदाय के लोगों ने टैम लूंग गुफ़ा की आत्मा को प्रसन्न करने के लिए एक अनुष्ठान करके मुर्गे की बलि दी.

जनजातीय समूह के लोग
Getty Images
जनजातीय समूह के लोग
मुर्गे की बलि
AFP
मुर्गे की बलि

चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का कहना था कि इस समूह का जीवित बचना इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें गुफ़ा के भीतर पीने का पानी मिल पाता है या नहीं. विशेषज्ञों का कहना था कि ये समूह बिना भोजन के आठ दिनों तक जीवित रह सकता है.

गुफ़ा
AFP
गुफ़ा
BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Thailand A cave filled with dark water
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X