क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Thailand Cave rescue: गुफा से अब तक निकाले गए आठ बच्‍चे, सबका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा

थाइलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्‍चों में से अब तक बचाव दल ने आठ बच्‍चों को सुरक्षित निकाल लिया है। सभी बच्‍चे सुरक्षित हैं और उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। रविवार से चल रहे इस बचाव कार्य में बारिश ने भी थोड़ी देर के लिए बाधा डाली थी। सोमवार को रेस्‍क्‍यू मिशन का दूसरा फेज शुरू हुआ था।

Google Oneindia News

बैंकॉक। थाइलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्‍चों में से अब तक बचाव दल ने आठ बच्‍चों को सुरक्षित निकाल लिया है। सभी बच्‍चे सुरक्षित हैं और उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। रविवार से चल रहे इस बचाव कार्य में बारिश ने भी थोड़ी देर के लिए बाधा डाली थी। सोमवार को रेस्‍क्‍यू मिशन का दूसरा फेज शुरू हुआ था। गुफा में फंसे बच्‍चों की उम्र 11 वर्ष से 16 वर्ष है और उनके कोच की उम्र 25 वर्ष है। ये सभी लोग प्रैक्टिस मैच खत्‍म होने के बाद थाम लुआंग नांग नोन गुफा घूमने गए थे।

thailand-cave-rescue-400

बच्‍चों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक

थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के परमानेंट सचिव जेसादा चोकेदामोरंगसुक ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'गुफा से आठ बच्‍चों को बचा लिया गया है। सभी बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है और उन्‍हें बुखार नहीं है।' उन्‍होंने यह भी बताया कि बच्‍चों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। जो बच्‍चे निकाले गए हैं उन्‍हें चियांग रसइ प्रानुक्रोह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रविवार को गुफा से चार बच्‍चों को निकाला गया था।

बच्‍चों में बढ़ा इंफेक्‍शन का खतरा

थाई अथॉरिटीज का कहना है कि जो बच्‍चे गुफा से निकाले गए हैं, वे भूखे हैं लेकिन पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं। बच्‍चों को उनके माता-पिता और बाकी रिश्‍तेदारों से अभी दूर रखा जा रहा है। उनका मानना है कि इस समय इंफेक्‍शन का खतरा बहुत ज्‍यादा है। बचाए गए बच्‍चों को अलग रखा गया है।इस राहत कार्य में 19 ऑस्‍ट्रेलियाई भी शामिल हैं जिसमें एक‍ डॉक्‍टर भी शामिल है। ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने एनेस्‍थेटिस्‍ट और विशेषज्ञ गोताखोर रिचर्ड हैरिस को इस राहत कार्य के लिए भेजा है। यह थाईलैंड की मेडिकल टीम के साथ गुफा के अंदर मौजूद हैं और इस बात का पता लगा रहे हैं कि बच्‍चों को किस अवस्‍था में बाहर निकालना है।

Comments
English summary
The first eight boys rescued from a Thai cave are all ‘in good health.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X