क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Thai Cave Rescue: बच्‍चों को बचाने वाले डॉक्‍टर रिचर्ड हैरिस को रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद मिली पिता के मौत की खबर

Google Oneindia News

बैंकॉक। थाइलैंड की थाम लुआंग नांग नोन गुफा में फंसे 12 बच्‍चों और उनके फुटबॉल कोच को करीब 15 दिन की मशक्‍कत के बाद बचा लिया गया। 11 से 16 वर्ष की उम्र के इन बच्‍चों को बाहर निकालने में ऑस्‍ट्रेलिया के डॉक्‍टर रिचर्ड हैरिस ने एक अहम रोल अदा किया। डॉक्‍टर हैरिस ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से रेस्‍क्‍यू के लिए 20 सदस्‍यों वाली टीम का हिस्‍सा थे। बच्‍चों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद डॉक्‍टर हैरिस को पूरी दुनिया में एक सुपरहीरो करार दिया जा रहा है। लेकिन हैरिस कहते हैं कि सुपरहीरो वह नहीं बल्कि वह बच्‍चे हैं जिन्‍होंने उम्‍मीद और धैर्य का दामन नहीं छोड़ा। इस रेस्‍क्‍य ऑपरेशन के पूरा होने के बाद डॉक्‍टर हैरिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि उनके पिता का देहांत हो चुका है। 12 बच्‍चों और फुटबॉल कोच के माता-पिता के चेहरों पर मुस्‍कान लाने वाले हैरिस की आंखों में अपने पिता को खोने के गम ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन की सफलता की खुशी को हल्‍का कर दिया था।

छुट्टी मना रहे थे हैरिस

छुट्टी मना रहे थे हैरिस

डॉक्‍टर रिचर्ड हैरिस छुट्टियों पर थे जब उन्‍हें इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पर जाने का ऑर्डर मिला। अपनी जान को खतरे में डालकर उन्‍होंने इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को पूरा किया। उनपके बॉस डॉक्‍टर एंड्रयू पीयर्स कहते हैं कि उन्‍हें जैसे ही हैरिस के पिता की मृत्यु की खबर मिली, उन्‍होंने तुरंत उनसे बात की। हैरिस ने इस बारे में किसी से भी बात नहीं की। पीयर्स ने एबीसी न्‍यूज को बताया कि यह समय हैरिस और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा और दुख की समय है। उन्‍हें इस समय अपने परिवार के साथ होना चाहिए था लेकिन हैरिस अपनी ड्यूटी पूरी करने में लगे थे। हैरिस अपने घर लौट गए हैं और अपने परिवार के साथ ही कुछ दिन रहेंगे।

क्‍या था डॉक्‍टर हैरिस का रोल

क्‍या था डॉक्‍टर हैरिस का रोल

हैरिस, ऑस्‍ट्रेलिया से आई 20 लोगों वाली मजबूत वाइल्‍ड बोर्स टीम का एक बड़ा हिस्‍सा थे। ब्रिटिश्‍र डाइविंग टीम जो थाइलैंड में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को लीड कर रही थी, उसने ही वाइल्‍ड बोर्स को बुलाने के लिए थाइलैंड की अथॉरिटीज के सामने प्रस्‍ताव रखा था। वाइल्‍ड बोर्स के पास 30 वर्षों का डाइविंग अनुभव है और उनकी मेडिकल स्किल्‍स को दुनिया में बेस्‍ट माना जाता है। डॉक्‍टर हैरिस ने फुटबॉल टीम के 12 बच्‍चों और उनके कोच के स्‍वास्‍थ्‍य का अनुमान लगाया। उन्‍होंने ही इस बात का फैसला किया कि किसे पहले और तेजी से बाहर निकलना है और कौन गुफ में थोड़ा ज्‍यादा समय तक इंतजार कर सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया में अब डॉक्‍टर हैरिस को ऑस्‍ट्रेलियन ऑफ द ईयर से सम्‍मानित करने की मांग होने लगी है।

हैरिस हैं बधाई के पात्र

हैरिस हैं बधाई के पात्र

ऑस्‍ट्रेलिया की विेदेश मंत्री जूली बिशप कहती हैं कि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में पूरी टीम का प्रयास सराहनीय है जिसमें हैरिस ने एक मुख्‍य भूमिका निभाई। जूली बिशप कहती हैं कि हैरिस ने इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में एक बड़ा रोल निभाया है और निश्चित तौर पर वह बधाई के पात्र हैं। फुटबॉल टीम के बाहर निकलने के बाद से ही थाइलैंड में उत्‍सव का माहौल है और पूरी दुनिया में वाइल्‍ड बोर्स टीम के लिए तालियां बजाई जा रही हैं। इस टीम में मौजूद एनेस्‍थेथिस्‍ट और तीन नेवी सील्‍स गुफ में ही कई घंटों तक मौजूद रहे। जब तक सारे बच्‍चे बाहर नहीं निकल गए टीम के यह अहम सदस्‍य अंदर ही मौजूद रहे।

Comments
English summary
Thai Cave Rescue: Doctor Richard Harris learned of father's death after saving football team.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X