क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो इस काम के लिए एलन मस्क ने रखा है 'सीक्रेट' इंस्टाग्राम अकाउंट, सुनकर चौंक जाएंगे आप

एलन मस्क ने पॉडकास्ट सत्र में माना कि इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बाद वे ज्यादा सेल्फी लेने लगे हैं। मस्क ने कहा कि मैंने खुद को ऐसी चीजें करते हुए पाया, जो कभी नहीं किया।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 10 अगस्त: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी ना किसी विषय और विवाद को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। साथ ही वे सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली सार्वजनिक हस्तियों में से एक हैं। मस्क कभी अपनी गर्लफ्रेंड कभी परिवार तो कभी ट्विटर डील को लेकर मीडिया के फ्रंट पेज पर बने रहते हैं। हालांकि, इस बार टेस्ला सीईओ अपने एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर चर्चा में हैं।

सीक्रेट इंस्टा एकाउंट भी यूज करते हैं मस्क

सीक्रेट इंस्टा एकाउंट भी यूज करते हैं मस्क

एलन मस्क ने स्वयं ये बात स्वीकार की है कि वह एक सीक्रेट इंस्टा एकाउंट भी यूज करते हैं। एलन मस्क के 102.9 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर केवल 54 फॉलोअर्स हैं, जिनका इस्तेमाल वह निजी कारणों से करते हैं।

पॉडकास्ट सत्र में खुलासा

पॉडकास्ट सत्र में खुलासा

एनईएलके लड़कों (NELK lads) के साथ एक पॉडकास्ट सत्र के दौरान,Elon Musk ने एलियंस और उनके असफल ट्विटर सौदे सहित कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनके फॉलोवर्स इस बात से अंजान हैं। मस्क ने पॉडकॉस्ट में न केवल अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट का खुलासा किया, बल्कि इसे थर्स्ट ट्रैप का नाम भी दिया। मस्क ने कहा कि, इंस्टाग्राम अगले स्तर का थर्स्ट ट्रैप है।

ज्यादा सेल्फी लेते हैं मस्क

ज्यादा सेल्फी लेते हैं मस्क

एलन मस्क ने पॉडकास्ट सत्र में माना कि इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बाद वे ज्यादा सेल्फी लेने लगे हैं। मस्क ने कहा कि मैंने खुद को ऐसी चीजें करते हुए पाया, जो कभी नहीं किया। मैं क्यों कर रहा हूं। मुझे बात समझ आई शायद ज्यादा से ज्यादा लाइक्स के लिए। एक ट्विटर यूजर ने मस्क को कहा था कि सोशल मीडिया ऐप इंस्ट्राग्राम पर उनके शून्य फॉलोअर्स हैं... इसे जवाब में मस्क ने कहा था कि ऐसा नहीं है, उनके करीब 54 फॉलोअर्स हैं।

ट्विटर से लोगों के संपर्क में रहते हैं

ट्विटर से लोगों के संपर्क में रहते हैं

हालांकि, टेस्ला के सीईओ ने स्पष्ट किया कि वह केवल ट्विटर के माध्यम से लोगों से टच में रहते हैं। मस्क के वर्तमान में 102 मिलियन से अधिक ट्विटर फॉलोअर्स हैं।

ट्विटर के लिए 44 अरब डॉलर डील कैंसिल

ट्विटर के लिए 44 अरब डॉलर डील कैंसिल

बता दें कि, एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर काफी चर्चाओं में रहें। 44 अरब डॉलर के सौदे में ट्विटर का टेकओवर करने की प्रक्रिया चल रही थी। हालांकि, मस्क उससे पीछे हट गए। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग पर स्पैम खातों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। वहीं, इस डील से हटने के बाद ट्विटर ने एलन मस्क पर मुकदमा भी किया। मस्क ने हाल ही में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को मंच के फर्जी खातों पर सार्वजनिक बहस के लिए चुनौती दी थी।

ये भी पढ़ें : रूस के पास लड़ने के लिए नहीं बचे सैनिक! खूंखार कैदियों को यूक्रेन की जंग में झोंक रहे हैं पुतिनये भी पढ़ें : रूस के पास लड़ने के लिए नहीं बचे सैनिक! खूंखार कैदियों को यूक्रेन की जंग में झोंक रहे हैं पुतिन

Comments
English summary
Elon Musk, the CEO of Tesla and one of the most popular public figures, has acknowledged having a secret Instagram account. Ironically, Musk has 102.9 million Twitter followers while only having 54 followers on his personal Instagram account. During a podcast interview with the NELK lads, Musk discussed a variety of topics, including aliens and his failed Twitter venture. When the debate finally turned to social media, Musk acknowledged having an Instagram account that is hidden from his Twitter followers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X