क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेस्‍ला के CEO एलन मस्‍क ने बेटे का नाम रखा था X AE A-12, गर्लफ्रेंड ने बदलकर किया X AE A-Xii

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में शामिल स्‍पेसएक्‍स व टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं। उनकी सिंगर गर्लफ्रेंड ग्राइम्‍स ने बेटे को जन्‍म दिया है। मस्‍क ने खुद ट्वीट कर बताया था कि मां और बेटे दोनों स्‍वस्‍थ्‍य हैं। मस्‍क ने अपने बेटे का नाम "X Æ A-12 मस्क रखा था। लेकिन अब ग्राइम्‍स ने नाम बदलकर X AE A-Xii कर दिया है। नाम के केवल न्यूमेरिक भाग में बदलाव किया गया है। इसमें 12 को हटाकर रोमन में Xii किया गया है। ग्राइम्‍स ने खुद इसकी जानकारी इंस्‍टाग्राम पर दी है।

टेस्‍ला के CEO एलन मस्‍क ने बेटे का नाम रखा था X AE A-12, गर्लफ्रेंड ने बदलकर किया X AE A-Xii

नाम का मतलब खुद ग्राइम्‍स ने बताया

ग्राइम्‍स ने इस नाम का मतलब बताया लेकिन वह भी किसी की समझ में नहीं आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि X Æ A-12 दरअसल, एलन और ग्राइम्‍स के फेवरिट एयरक्राफ्ट का नाम है। हालांकि, लोगों को अभी भी लग रहा है कि शायद यह जोड़ा लोगों के साथ मजाक कर रहा है। इससे पहले एक सवाल के जवाब में एलन ने बेटे का फोटो भी शेयर किया था। उल्‍लेखनीय है कि एलन मस्क अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर खबरों में बने रहते हैं।

Bigg Boss फेम शहनाज गिल के पिता पर रेप का आरोप, ब्‍वॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती से किया बलात्‍कार

वह अपनी बड़ी इच्छाओं और कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं। पिछले हफ्ते भी वह खबरों में थे, जब उन्होंने ट्विटर पर टेस्ला के स्टॉक ओवरवैल्यूड होने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइज कुछ ज्यादा ही हैं'। उनके इस ट्वीट से उनकी कंपनी के वैल्यूएशन को एक बड़ा झटका लगा था। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिजाइनर हैं। 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई।

Comments
English summary
Tesla CEO Elon Musk and Grimes Have Changed their Baby's Name.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X