क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SCO बैठक में सुषमा ने आतंकवाद पर पाकिस्तान और सीपेक पर चीन को घेरा

Google Oneindia News

दुशान्बे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ताजाकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान आतंकवाद के बहाने एक फिर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान समेत एससीओ देशों से आग्रह किया कि विकास और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा आतंकवाद के खिलाफ सभी राष्ट्र जिम्मेदारी लें। दो दिन के दौरे के लिए तजाकिस्तान गईं सुषमा स्वराज ने सभी एससीओ देशों से कहा कि विकास और शांत के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। इस बैठक में पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद भी थे

 SCO बैठक में सुषमा ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लगाई लताड़

सुषमा स्वराज ने सीपेक (चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर) मुद्दे पर चीन को भी घेरते हुए कहा कि संपर्क परियोजनाओं के दौरान दूसरे देशों की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का सम्‍मान अवश्‍यक किया जाना चाहिए। सुषमा ने कहा कि कोई भी कनेक्टिविटी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, परामर्श, गुड गवर्नेंस, पारदर्शिता, व्यवहार्यता और स्थायित्व के सम्मान के सिद्धांत पर होनी चाहिए। बता दें की सीपेक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजर रहा है, इसलिए भारत लगातार इसका विरोध कर रहा है।

व्यापार के मुद्दे पर सुषमा स्वराज ने कहा, 'हम सभी को ग्लोबलाइजेशन का फायदा हुआ है। हमें अपने व्यापार और निवेश सहयोग को और विकसित करना होगा। हम विश्व व्यापार संगठन की केंद्रीयता के आधार पर एक खुले, स्थिर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था का समर्थन करते है। रूस के कहने पर भारत पिछले साल एससीओ का मेंबर बना था और इसी साल पहली बार इंडियन आर्मी ने रूस में एससीओ एंटी-टेररिज्म एक्सरसाइज में भाग लिया था।

अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए भारत ने एक बार फिर जोर दिया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है। सुषमा ने कहा कि हम अफगान फोर्स के साथ खड़े हैं, जो शांतिपूर्ण, सुरक्षित, स्थिर, समावेशी और आर्थिक रूप से अफगानिस्तान को उबरने में मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान ने अमेरिका से की मिन्‍नतें, रुकी हुई मदद को वापस से शुरू किया जाए

Comments
English summary
Terrorism remains most overwhelming threat to development: Swaraj at SCO council meet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X