क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन ने कहा भारत में आतंकवाद की समस्‍या काल्‍पनिक नहीं, मोदी बोले 9/11 के बाद समझा गया दर्द

Google Oneindia News

सेंट पीटर्सबर्ग। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन ने भारत में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवाद पर बड़ा और अहम बयान दिया है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भारत में आतंकवाद काल्‍पनिक नहीं हैं बल्कि यह वास्‍तविक है। शुक्रवार को राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत आतंकवाद की वजह से गंभीर समस्‍या का सामना करने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें-पुतिन ने पाकिस्‍तान को किया किनारे, कश्‍मीर पर भारत के रुख का समर्थनयह भी पढ़ें-पुतिन ने पाकिस्‍तान को किया किनारे, कश्‍मीर पर भारत के रुख का समर्थन

आपस में जोड़ता है आतंकवाद

आपस में जोड़ता है आतंकवाद

राष्‍ट्रपति पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में थे और यहां पर ही उन्‍होंने यह बात कही। जिस समय पुतिन ने यह बात कहीं, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पर मौजूद थे। पुतिन ने कहा, 'आतंकवाद हम सभी को आपस में जोड़ता है। हमें समझना होगा कि क्‍या हो रहा है और यह हमें कहां लेकर जाएगा। हमें आतंकवाद के खतरे को लेकर जागरुक होना पड़ेगा।'

पीएम मोदी ने अंतराष्‍ट्रीय समुदाय से की अपील

पीएम मोदी ने अंतराष्‍ट्रीय समुदाय से की अपील

पीएम मोदी ने भी अंतराष्‍ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह आतंकियों की फंडिंग, हथियारों और कम्‍यूनिकेशन के उन सभी माध्‍यमों को ब्‍लॉक करे जिनका प्रयोग आतंकी करते हैं। पीएम मोदी ने इस बात का भी अफसोस जताया कि यूनाइटेड नेशंस में पिछले 40 वर्षों से एक प्रस्‍ताव अटका पड़ा है जो आतंकवाद और उन लोगों के परिभाषित करता है जो आतंकवादियों की मदद करते हैं।

गुड टेररिज्‍म और बैड टेररिज्‍म की बहस से बाहर निकलो

गुड टेररिज्‍म और बैड टेररिज्‍म की बहस से बाहर निकलो

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी हथियार नहीं बनाते हैं लेकिन कुछ देश उन्‍हें हथियार सप्‍लाई करते हैं। आतंकवादी करेंसी भी प्रिंट नहीं करते हैं लेकिन कुछ देश उन्‍हें मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए मदद करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'अब हमें गुड टेररिज्‍म और बैड टेररिज्‍म और मेरा आतंकी, तुम्‍हारा आतंकी की बहस से बाहर निकलना होगा।

9/11 के बाद समझा भारत का दर्द

9/11 के बाद समझा भारत का दर्द

यह मुद्दा मानवता से जुड़ा हुआ है और हम इसी तरह से आतंकवाद का मुकाबला कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा भारत पिछले 40 वर्षों से सीमा पार से आ रही आतंकवाद की समस्‍या से जूझने को मजबूर है। कई मासूम नागरिकों को आतंकवाद की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। 9/11 के बाद दुनिया जागी और दुनिया ने समझा कि आतंकवादी कितनी गहरी चोट पहुंचा सकते हैं और कितना बड़ा तूफान ला सकते हैं।

पुतिन ने किया भारत का समर्थन

पुतिन ने किया भारत का समर्थन

इससे पहले गुरुवार को राष्‍ट्रपति पुतिन ने पीटीआई के साथ इंटरव्‍यू में कहा था कि रूस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के हर कदम का समर्थन करेगा। उन्‍होंने कहा था कि भारत, रूस का काफी करीबी दोस्‍त है और वह न सिर्फ भारत की समस्‍याओं को समझते हैं बल्कि भारत का समर्थन भी करते हैं।

Comments
English summary
The problem of terrorism being faced by India is not imaginary. It is real said Russian President Vladimir Putin on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X