क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान में सैन्य परेड पर अंधाधुंध फायरिंग कर 29 लोगों की हत्‍या, ISIS ने ली जिम्‍मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में सैनिक परेड के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में 29 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 54 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी बताए जा रहे हैं। ईरान के टेलीविजन के अनुसार यह हमला वार्षिक कार्यक्रम को देखने के लिए इकट्ठा हुए अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया। बंदूकधारियों ने सैनिकों की वर्दी पहनी हुई थी। समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों और घायल लोगों में सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों शामिल हैं। मारे जाने वालों में एक पत्रकार भी शामिल है।

ईरान में सैन्य परेड पर अंधाधुंध फायरिंग कर 29 लोगों की हत्‍या, ISIS ने ली जिम्‍मेदारी

हमलावरों ने सुबह नौ बजे परेड के समीप एक पार्क से गोली चलाई। गोलीबारी लगभग 10 मिनट तक चली। हमले के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है। रुहानी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "इस छोटे से खतरे पर ईरान का जवाब कड़ा होगा। जिन लोगों ने इन आतंकवादियों को सहयोग दिया, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।" ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने एक ट्वीट में कहा कि इराकी सीमा के पास यह हमला विदेशी सरकार द्वारा भर्ती, प्रशिक्षित किए गए और हथियारों से लैस आतंकवादियों ने किया। उन्होंने लिखा, "ईरान ऐसे हमलों के लिए आतंकवाद के क्षेत्रीय प्रायोजकों और उनके अमेरिकी आकाओं को जिम्मेदार ठहराता है।"

ISIS ने ली जिम्‍मेदारी, 3 बंदूकधारी मारे गए

इस्लामिक स्टेट की प्रचार एजेंसी अमाक ने कहा, इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने दक्षिणी ईरान के अहवाज शहर में ईरानी सुरक्षाबलों पर हमला किया। सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोल्फज्ल शेकारची ने कहा, चार आतंकवादियों में तीन को मौके पर ही ढेर कर दिया गया तथा चौथा अन्य घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments
English summary
Terror Attack on Iran Military Parade Kills at Least 29.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X