क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्वी यरुशलम में पवित्र स्थल के पास तनाव बढ़ा

इसराइली सुरक्षाबलों के साथ झड़पों के दौरान तीन फ़लस्तीनी मारे गए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इसरायली बलों ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया
Reuters
इसरायली बलों ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी यरुशलम और कब्ज़े वाले पश्चिमी किनारे पर इसराइली सुरक्षाबलों के साथ झड़पों के दौरान तीन फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

हिंसा में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. फ़लस्तीनी धड़े पवित्र स्थल पर सुरक्षा के नए इंतज़ामों का विरोध कर रहे हैं.

तनाव तब से जारी है जब बीते शुक्रवार को तीन इसराइली अरब बंदूकधारियों ने दो इसराइली पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे.

हमले की ये घटना पवित्र स्थल के नज़दीक हुई थी जिसे मुसलमान हरम अल शरीफ़ जबकि यहूदी टेंपल माउंट कहते हैं.

सुरक्षा के इंतज़ाम

पूर्वी यरुशलम
Reuters
पूर्वी यरुशलम

घटना के बाद शुक्रवार की सुबह पवित्र स्थल के आसपास हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

लेकिन पुलिस का कहना है कि फ़लस्तीनियों ने उन पर पथराव किया जिसके जवाब में उन्होंने आंसू गैस के गोले दागे.

फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हिंसा के दौरान गोली लगने से 17 साल का एक फ़लस्तीनी मारा गया है.

पूर्वी यरुशलम में हुई झड़पों में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया है.

तना बरकरार

पूर्वी यरुशलम
AFP
पूर्वी यरुशलम

फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीसरा व्यक्ति पश्चिमी किनारे पर हुई झड़पों के दौरान गोली लगने से मारा गया है.

रमल्ला और यरुशलम के बीच चेक-पोस्ट पर भी झड़पें हुई हैं. इसराइली पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक झड़पों में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पूर्वी यरुशलम में जहां झड़पें हुई हैं, वो इलाका साल 1967 के मिडिल ईस्ट वॉर के समय से ही इसराइल के कब्ज़े में है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Tensions near the Holy Place in East Jerusalem
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X