क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में बनेगा 10 करोड़ की लागत वाला भगवान श्री कृष्ण का मंदिर, इमरान सरकार उठाएगी खर्च

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पहला हिंदू मंदिर बनने जा रहा है। 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की लागत से बनने वाले इस मंदिर की मंगलवार को आधारशिला रखी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद में तैयार हो रहे मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मंदिर राजधानी के एच-9 क्षेत्र में 20 हजार वर्ग फुट में बनाया जाएगा। मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही ने बताया कि इमरान खान सरकार से मंदिर के निर्माण के लिए विशेष आर्थिक मदद की अपील की गई है।

रखी गई मंदिर की नींव

रखी गई मंदिर की नींव

मंगलवार को मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही पहुंचे जहां उन्होंने धर्मिक स्थल की नींव रखी। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आजादी से पहले इस्लामाबाद और आस-पास के क्षेत्र में कई मंदिर थे जिनमें से एक सैदपुर गांव और एक कोरंग नदी के पास मौजूद है, हालांकि अब उनका इस्तेमाल नहीं किया जाता। उन्‍हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार वहन करेगी

पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार वहन करेगी

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पिछले कई दशकों से इस्लामाबाद में हिंदुओं की आबादी में इजाफा हुआ है, इसलिए यहां मंदिर की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इस बीच लाल चंद्र माल्‍ही ने पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यकों के लिए इस्लामाबाद में श्मशान की कमी को लेकर भी अपील की है। बता दें कि इस्लामबाद में बनाए जा रहे कृष्ण मंदिर का पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार वहन करेगी, रिपोर्ट के मुताबिक धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।

श्री कृष्ण मंदिर होगा नाम

श्री कृष्ण मंदिर होगा नाम

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मंत्री पीर नूरुल हक पहले ही मंदिर निर्माण के लिए विशेष अनुदान का मामला प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने उठा चुके हैं। मंदिर निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपए का लागत आएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद हिंदू पंचायत ने मंदिर का नाम श्री कृष्ण मंदिर रखा है। इस मंदिर के लिए वर्ष 2017 में जमीन दी गई थी। मंदिर परिसर 20 हजार वर्ग फुट में फैला होगा, इसमें एक श्मशान घाट और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग स्थल बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अब RBI की निगरानी में 1540 को-ऑपरेटिव बैंक, जानिए 8.6 करोड़ खाताधारकों को क्या होंगे फायदे?

Comments
English summary
Temple of Lord Sri Krishna to be built in Pakistan costing 10 crores Imran government will bear the expenses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X