क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान की अमेरिका को धमकी, 'सुलेमानी की मौत का बदला लेंगे लेकिन उसके लिए किसी महिला एंबेसडर... '

Google Oneindia News

तेहरान। ईरान के रिवाल्यूशनरी गार्ड ( Revolutionary Guards) के प्रमुख ने शनिवार को अमेरिका को खुली धमकी देते हुए कहा कि वे अपने टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला जरूर लेंगे। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी। ईरान की मशहूर कुद्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी इसी साल जनवरी में बगदाद एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे।

Qasem Soleimani

हाल ही में अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में बिना नाम के सोर्स के हवाले से दावा किया गया था कि तेहरान सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पहले दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत लाना मार्क्स को निशाना बना सकता है।

इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान (Tehran) को चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा होता है तो अमेरिका हजार गुना अधिक कड़ी प्रतिक्रिया देगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की सरकारी सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को मार्क्स के खिलाफ ऐसे किसी भी प्रकार के हमले के खतरे के इनपुट से इनकार किया है।

रिवॉल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने दिया जवाब
ट्रंप की चेतावनी का ईरान की रिवाल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने जवाब दिया। सलामी ने कहा कि हमारे महान कमांडर की शहादत का बदला निश्चित, गंभीर और वास्तविक होगा। लेकिन हमारा ये सम्मानित तरीके से इसे अंजाम देंगे और यह साफ और न्यायपूर्ण होगा।

उन्होंने आगे कहा कि आप क्या सोचते हैं कि हम अपने शहीद भाई का बदला लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में महिला राजदूत पर हमला करेंगे ? हम उन्हें निशाना बनाएंगे जो इस महान शख्स की शहादत में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। आपको पता होना चाहिए कि जो भी इसमें शामिल होगा हम उसे निशाना बनाएंगे।

अमेरिकी स्ट्राइक में मारे गए थे सुलेमानी
बता दें कि ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे गए थे। हमले में उनके सहयोगी और कतइब हिजबुल्ला कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई थी।

सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किसी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं की थी।

Comments
English summary
tehran avenge its top commander Qasem Soleimani says Iran's Revolutionary Guards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X