क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को बताया पीठ में छुरा घोंपने वाला 'दोस्त'

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी सांसद टेड पो ने एक ट्वीट करते हुए अपने देश के कथित दोस्त यानी पाकिस्तान को पीठ में छुरा घोंपने वाला कहा है। कुछ समय पहले ही किए अपने ट्वीट में टेड पो ने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जेम्स मैट्टिस के उस फैसला का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दिए जाने वाले सहयोग पर रोक लगाई है। आपको बता दें कि टेड पो अक्सर ही पाकिस्तान को आतंकी संगठनों का सहयोग करने वाला कहते रहे हैं।

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को बताया पीठ में छुरा भोंकने वाला

टेड पो पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान आतंक को पनाह देने वाला देश है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट के तहत डिफेंस सेक्रेटरी यह वेरिफाई कर सकते हैं कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कदम उठाए हैं कि नहीं। आपको बता दें कि हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान में चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों का एक हिस्सा है।

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को बताया पीठ में छुरा भोंकने वाला

Recommended Video

China says Ajit Doval is a main schemer behind Doklam Stand-off | वनइंडिया हिंदी

पिछले सप्ताह ही अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी मैट्टिस ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 350 मिलियन डॉलर की सहायता को रोकने का फैसला किया है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पाकिस्तान ने हक्कानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं, जो अफगानिस्तान में आतंकी हमले करता है।

इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने पाकिस्तान को उस लिस्ट में डाल दिया है, जो देश आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराते हैं यानी पनाह देते हैं। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान में एलईटी और जेईएम को ऑपरेट करने, ट्रेनिंग देने और पैसों का इंतजाम करने में सहायता मिलती है। अमेरिका की तरफ से यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।

Comments
English summary
ted poe of us said paskistan a backstabbing nation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X