क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के मित्र देश भूटान में टीचर और डॉक्‍टर हुए सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले

Google Oneindia News

थिम्‍पू। बौद्ध धर्म को मानने वाले भारत के पड़ोसी मुल्‍क भूटान में अब डॉक्‍टर और टीचर सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले सिविल सर्वेंट हो गए हैं। प्रधानमंत्री डॉक्‍टर लोते शेरिंग की अध्‍यक्षता वाली कैबिनेट ने पांच जून को तनख्‍वाह को संशोधन किया और इसके साथ ही इस सेक्‍टर में काम कर रहे लोगों की सैलरी में इजाफा हो गया। आपको बता दें कि पीएम शेरिंग खुद भी एक डॉक्‍टर हैं और वीकएंड पर लोगों का इलाज करते हैं। सरकार के इस फैसले के साथ ही कैबिनेट ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि डॉक्‍टरों और टीचर्स को सबसे ज्‍यादा सैलरी मिले।

यह भी पढ़ें- एक प्रधानमंत्री जिसे वीकएंड पर मरीजों की सर्जरी करना पसंद हैयह भी पढ़ें- एक प्रधानमंत्री जिसे वीकएंड पर मरीजों की सर्जरी करना पसंद है

अब मिलेंगी सुविधाएं भी

अब मिलेंगी सुविधाएं भी

इसके साथ ही सरकार ने आधिकारिक तौर पर सिविल सर्विस के क्रम को भी बदल दिया है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी जो ट्रेनिंग में मजे करते हैं और घूमने या फिर दूसरी सुविधाओं का फायदा उठाते हैं, उन्‍हें अब ऐसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इन अधिकारियों की तुलना में ज्‍यादा काम करने वाले टीचर्स जो उसी ग्रेड में होते हैं और बच्‍चों को पढ़ाने का काम करते हैं, उन्‍हें बैठने के लिए ढंग की कुर्सी तक नहीं मिल पाती है। यही हाल डॉक्‍टरों का भी है जो दिन रात अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से पूरा करने में लगे हैं, उन्‍हें कोई भी फायदा नहीं मिल पाता है।

कैबिनेट सेक्रेटरी से ज्‍यादा सैलरी

कैबिनेट सेक्रेटरी से ज्‍यादा सैलरी

भूटान में अब सरकार के नए फैसले के बाद ग्रेड पी5 में आने वाले टीचर जिन्‍हें नौकरी में 10 साल से कम का समय हुआ है और पी5 डॉक्‍टर, पी3 सिविल सर्वेंट के बराबर ही सैलरी पा सकेंगे। इसी तरह से पी2 ग्रेड टीचर और पी2 डॉक्‍टरों को एक्‍स-3 ग्रेड डायरेक्‍टर से ज्‍यादा सैलरी मिलेगी। एक पी1 ग्रेड टीचर या पी1 डॉक्‍टर को एक्‍स-2 ग्रेड डायरेक्‍टर जनरल से कुछ ज्‍यादा सैलरी मिल सकेगी। एक ईएस-2 डॉक्‍टर को अब नए फैसले के बाद सरकार के सचिव की बेसिक पे से ज्‍यादा तनख्‍वाह मिलेगी तो वहीं एक ईएस-1 डॉक्‍टर को कैबिनेट सेक्रेटरी से ज्‍यादा सैलरी मिल सकेगी।

सरकार के नए फैसले से मिलेगा फायदा

सरकार के नए फैसले से मिलेगा फायदा

इसके साथ ही अब भूटान में डॉक्‍टर और टीचर सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले सिविल सर्वेंट बन गए हैं। सरकार के इस नए प्रस्‍ताव को मंजूर करने के बाद 10 वर्ष तक का अनुभव रखने वाले टीचर्स को 35 प्रतिशत व्‍यवसायिक भत्‍ता मिल सकेगा। 10 से 20 साल तक का अनुभव रखने वाले टीचर्स को 45 प्रतिशत और 20 साल से ज्‍यादा का अनुभव रखने वाले टीचर्स को 55 प्रतिशत भत्‍ता हासिल हो सकेगा।

नर्सों को भी होगा फायदा

नर्सों को भी होगा फायदा

इसके अलावा टीचर्स के लिए भूटान प्रोफेशनल स्‍टैंडर्स हैं जिसके तहत कुशल टीचर्स को 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत प्रमाणित टीचर्स को 15 प्रतिशत और विशिष्‍ट टीचर को 20 प्रतिशत भत्ता मिलेगा। डॉक्‍टरों की बात करें तो एमबीबीएस डॉक्‍टरों को 45 प्रतिशत प्रोफेशनल भत्‍ता जबकि स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर को 55 से 60 प्रतिशत तक भत्‍ता मिलेगा। वहीं नर्स और क्लिनिकल स्‍टाफ को जिनके पास 10 वर्ष का अनुभव है उन्‍हें 35 प्रतिशत भत्‍ता दिया जाएगा। 10 से 20 साल तक अनुभव रखने वाली नर्स और स्‍टाफ को 45 प्रतिशत और 20 वर्ष से ज्‍यादा के अनुभव वाली नर्स और स्‍टाफ को 55 प्रतिशत भत्‍ता मिलेगा।

Comments
English summary
Teachers, doctors top paid civil servants now in Bhutan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X