दो लड़कों से थ्रीसम संबंध बनाने पर गई थी टीचर की नौकरी, अब कोर्ट ने दिलाया 6 करोड़ मुआवजा
नई दिल्ली। दो छात्रों के साथ संबंध बनाने के लिए बर्खास्त किए गए हेडमास्टर को अदालत ने सात लाख पाउंड देने का आदेश दिया है। अदालत ने पाया कि गलत तरीके से टीचर को बर्खास्त किया गया था। ऐसे में उनको मुआवजा मिलना चाहिए। अदालत ने आदेश दिया कि टीचर को सात लाख पाउंड (करीब साढ़े छह करोड़ भारतीय रुपए) मुआवाजे के तौर पर दिए जाएं। ये मामला इंग्लैंड के सैनफील्ड्स का है।

2015 में दो लड़कों के साथ मिले थे टीचर
42 साल के मैथ्यू एपलिन ने अगस्त 2015 में अपने घर पर दो लड़कों के साथ थ्रीसम संबंध बनाए थे। इन लड़कों की उम्र 17 साल की थी। जिनसे मैथ्यू एक ऐप पर मिले थे। ऐप ने दावा किया था कि वो एडल्ट को ही रजिस्टर करती है।
'राम नाम' का टॉप पहन कर निकलीं वाणी कपूर, लोगों को नहीं आया पसंद, कहा ये सब

स्कूल ने कर दिया था बर्खास्त
मैथ्यू सैनफील्ड्स के टेवियन प्राइमरी स्कूल में 19 साल से टीचर थे। जिस समय उनके गे संबंधों की बात सामने आई वो हेडमास्टर थे। जांच में पुलिस और लोकल अथॉरिटी ने पाया कि उन पर कोई केस नहीं बनता है। इसके बावजूद स्कूल ने उनको बर्खास्त कर दिया। मैथ्यू मामले को ट्रिब्यूनल में ले गए। ट्रिब्यूनल ने मामले पर फैसला देते हुए स्कूल को कहा कि मैथ्यू को सात लाख पाउंड दें।

अदालत में रखा ये तर्क
मैथ्यू एलपिन ने ट्रिब्यूनल के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके साथ नाइंसाफा हुई है और स्कूल का फैसला गलत है। उन्होंने कहा, मैंने दो लड़कों के साथ संबंध बनाए। ये कोई गैरकानूनी नहीं है। गे सेक्स या मेरी निजी जिंदगी से स्कूल को मतलब नहीं होना चाहिए। अगर पुलिस और अथॉरिटी ने मुझे किसी अपराध के दायरे में शामिल नहीं किया तो स्कूल कैसे बर्खास्त कर सकता है।
अमिताभ ने शेयर की अभिषेक की लिखी एक पुरानी चिट्ठी, पापा फिक्र ना करना