क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: चीन में एक और अजीबो-गरीब घटना, नल से निकलने वाले पानी में रहस्यमयी तरीके से लग रही आग

Google Oneindia News

नई दिल्ली: चीन अजीबो-गरीब घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। पिछले साल चीन के वुहान से कोरोना वायरस निकलकर दुनियाभर में फैला, जिसके बारे में आज तक वैज्ञानिकों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाई, तो वहीं अब एक और रहस्यमयी घटना घटित हुई है, जहां बाथरूम की टोंटी से निकल रहे पानी में आग लग गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नल बंद करते ही बुझी आग

नल बंद करते ही बुझी आग

दरअसल चीन के गांव में रहने वाली महिला वेन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे वहां के पीपुल्स डेली नाम के पोर्टल ने प्रकाशित किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नल (टोंटी) को खोलता है। इसके बाद उसमें से निकल रहे पानी के पास वो जलता हुआ लाइटर ले जाता है। जिस वजह से वहां पर आग लग जाती है। साथ ही पूरा बेसिन आग की लपटों से घिर जाता है। इसके बाद जैसे ही शख्स ने नल बंद किया वैसे ही आग बुझ गई।

100 घरों में ऐसी समस्या

100 घरों में ऐसी समस्या

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि उसका परिवार पिछले चार सालों से इस जलने वाले नल का इस्तेमाल कर रहा है। महिला के मुताबिक जब वो उस बेसिन से हाथ या कोई चीज धोते हैं, तो तौलिए से पोछने के बाद भी वो सूखे नहीं लगते, उस पर फिसलन महसूस होती है। उन्होंने स्थानीय जल आपूर्ति कंपनी को इस बारे में खबर दी, लेकिन कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि इसे रोकना उनके बस की बात नहीं है। वेन के मुताबिक उनके गांव के करीब 100 परिवार इसी समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब चीनी प्रशासन ने इस मामले में बयान जारी किया है।

ये है आग लगने की वजह

प्रशासन के मुताबिक पानी में आग की घटना नार्थ ईस्ट चीन के पानजिन की है। सियिंग गांव को जिस जल स्त्रोत से पानी की सप्लाई की जाती है, वो भूजल यानी जमीन के अंदर से आता है। जमीन के नीचे कई तरह की प्राकृतिक गैसें भी होती हैं। ऐसे में वो गैसें पानी के साथ मिलकर नल में आ रही हैं। गैसों की प्रवृति ज्वलनशील है, जिस वजह से जब भी कोई जलती हुई चीज उसके पास रखी जाती है, तो बेसिन आग की लपटों से घिर जाता है। अधिकारियों के मुताबिक जल स्त्रोत का अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

उदयपुर : ईडाणा माता मंदिर में देवी मां खुद करती हैं अग्निस्नान, आग लगना व बुझना बना रहस्यउदयपुर : ईडाणा माता मंदिर में देवी मां खुद करती हैं अग्निस्नान, आग लगना व बुझना बना रहस्य

Comments
English summary
Tap water catches fire in china, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X