क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान से संघर्ष आज़ादी और तानाशाही के बीच की जंग: अफ़ग़ान जनरल

एक अफ़ग़ान जनरल ने कहा है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे गृहयुद्ध में तालिबान की जीत होती है तो दुनिया के लिए इसके 'विनाशकारी' परिणाम होंगे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान
AFP
तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान

एक अफ़ग़ान जनरल ने कहा है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे गृह युद्ध में तालिबान की जीत होती है तो दुनिया के लिए इसके 'विनाशकारी' परिणाम होंगे.

जनरल सामी सादात, अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में तालिबान के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह में तालिबान और सरकारी सेना के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है.

तालिबान ने शहर के बीचों बीच कुछ इलाक़ों पर कब्ज़ा कर लिया है. लेकिन जनरल सादात ने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि तालिबान पूरे शहर पर कब्ज़ा नहीं कर पाएगा.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि तालिबान ने कुछ इलाक़ा सरकारी सेना के कब्ज़े से ले लिया है, लेकिन उनका मानना ​​है कि तालिबान इस कब्ज़े और लगातार हमलों को जारी नहीं रख पाएगा.

हालांकि जनरल का कहना है कि तालिबान को, अन्य इस्लामी समूहों के लड़ाकों से मदद मिलती जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि इन नए लड़ाकों की मौजूदगी ने, अफ़ग़ानिस्तान के बाहर भी ख़तरा पैदा कर दिया.

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताक़त की वजह क्या है?

अफ़ग़ानिस्तान के बगराम से अमेरिकी सेना की वापसी, क्यों अहम है ये इलाक़ा

तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान
BBC
तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान

तालिबान का हमला

जनरल सादात ने कहा, "इससे यूरोप और अमेरिका के शहरों में छोटे चरमपंथी समूहों के जुटने की आशंका बढ़ेगी. साथ ही वैश्विक सुरक्षा पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा. यह अकेले अफ़ग़ानिस्तान की जंग नहीं है, यह स्वतंत्रता और तानाशाही के बीच का युद्ध है."

हेलमंद प्रांत में तालिबान का हमला सारे अफ़ग़ानिस्तान में हो रहे सरकारी सेना पर तालिबान के हमलों का अहम हिस्सा है.

अपने 20 साल के सैन्य अभियान के बाद अमेरिकी सेना ने ये देश छोड़ दिया है. तब से तालिबान ने तेज़ी से सरकार सेनाओं पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किए हैं.

हाल के महीनों में चरमपंथी तेज़ी से आगे बढ़े हैं क्योंकि देश में 20 साल के सैन्य अभियानों के बाद अमेरिकी सेना वापस बुला ली गई है.

हेलमंद प्रांत अमेरिका और ब्रिटिश सैन्य अभियान का केंद्र था. इस पर तालिबान का कब्ज़ा, अफ़ग़ान सरकार के लिए एक बड़ा झटका होगा.

अफ़ग़ानिस्तान में भारत को क्या काबुल दूतावास भी बंद करना पड़ेगा?

अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में संघर्ष के बाद तालिबान को खदेड़ने का दावा

लश्कर गाह में सरकारी सेना

अगर हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह में सरकारी सेना हार जाती है, तो यह 2016 के बाद किसी भी प्रांत की राजधानी पर तालिबान की पहली जीत होगी.

तालिबान देश के तीन अहम प्रांतों की राजधानियों पर नियंत्रण करने की फ़िराक़ में है. हेलमंद के अलावा उनकी नज़र कंधार और हेरात पर भी है.

रविवार को हवाईअड्डे पर रॉकेट हमले के बाद से, अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर चरमपंथियों ने कब्ज़ा करने का प्रयास किया था.

कंधार पर कब्जा करना तालिबान के लिए एक बड़ी जीत होगी, जिससे उन्हें देश के दक्षिणी हिस्से पर मज़बूत पकड़ हो जाएगी.

तीसरे अहम शहर हेरात में सरकारी कमांडो कई दिनों से विद्रोहियों के साथ एक भीषण लड़ाई लड़ रहे हैं.

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान भिड़ते क्यों रहते हैं

इमरान ख़ान से क्यों मिलने पहुंचे मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर?

तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान
EPA
तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान

देश के कई हिस्सों में संघर्ष

बीते शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के एक परिसर पर हमले के बाद सरकारी बलों ने कुछ इलाक़ों को वापस ले लिया है.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में हेरात की सड़कों और छतों पर लोग सरकार के समर्थन में नारे लगाते हुए देखे गए हैं.

सरकारी सेना तालिबान की बढ़त को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में संघर्ष कर रही है.

इसी बीच राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने लड़ाई बढ़ने के लिए अचानक हुई अमेरिकी सैनिकों की वापसी को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होनें अफ़ग़ान संसद को बताया, "हमारे मौजूदा हालात की वजह, अमेरिकी सेना की अचानक वापसी का निर्णय है."

तालिबान और अफ़ग़ान बलों में तेज़ हुई जंग, तीन शहरों में गहराया संकट

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताक़त की वजह क्या है?

अफ़ग़ान सेना की मदद

राष्ट्रपति गनी ने कहा कि उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वापसी के गंभीर परिणाम होंगे.

अमेरिका के लगभग सभी सैनिक वापस लौट गए हैं, लेकिन अमेरिकी एयर फ़ोर्स अब भी अफ़ग़ान सेना की मदद कर रही है.

लश्कर गाह में भी सोमवार देर रात तक हवाई हमले किए गए हैं.

अमेरिकी प्रशासन ने सोमवार को घोषणा की कि हिंसा में बढ़ोत्तरी के कारण, वे अमेरिकी सेना के साथ काम करने वाले हजारों और अफ़ग़ान लोगों को अपने देश में शरण देगा.

अमेरिका और ब्रिटेन ने तालिबान पर, पाकिस्तान की सीमा के पास एक शहर में "नागरिकों की हत्या" करके, संभावित युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है.

तालिबान को निशाना बनाकर अमेरिका ने किया हवाई हमला

अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को मदद करने वाले ज़िया ग़फ़ूरी की आपबीती

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि उन्होंने तालिबान के अत्याचारों की "परेशान" करने वाली ख़बरें देखी हैं.

स्पिन बोल्दाक से सामने आए भीषण वीडियो को देखकर लगता है कि हत्याएँ बदले की भावना से की गई हैं.

तालिबान ने आरोपों को ख़ारिज किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Taliban in Afghanistan war for independence and dictatorship said Afghan general
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X