क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ताइवान ने खोला हांगकांग माइग्रेशन ऑफिस, चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का विरोध

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन की संसद में पास विवादित हांगकांग सुरक्षा कानून का विरोध तेज हो गया है। जिसके चलते ताइवान ने हांगकांग के प्रदर्शनकारियों को अपना पूरा समर्थन दे दिया है। इसके अलावा ताइवान ने अपने यहां हांगकांग माइग्रेशन ऑफिस को भी खोल दिया है। ताइवान के मुताबिक ये ऑफिस उन पेशेवर लोगों की मदद करेगा, जो शिक्षा और व्यवसाय समेत कई उद्देश्यों से द्वीप पर जाने की कोशिश कर रहे हैं।

 Hong Kong

उद्घाटन समारोह के दौरान ताइवान के मंत्री चेन मिंग टोंग ने कहा कि वो हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का विरोध करते हैं। इस कार्यालय का उद्देश्य हांगकांग के लोगों का साथ देना है। साथ ही ये हांगकांग के लोगों की देखभाल के लिए ताइवान के दृढ़ संकल्प को भी उजागर करता है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हालात को ताइवान सैन्य बल के जरिए नियंत्रण में करेगा। आपको बता दें कि हांगकांग के प्रदर्शनकारियों को शुरू से ही ताइवान का पूरा समर्थन प्राप्त है। इससे पहले भी ताइवान ने कहा था कि वो प्रदर्शनकारियों का अपने यहां स्वागत करता रहेगा।

भारत के खिलाफ नेपाल PM ओली का इस्तेमाल करने की फिराक में पाकिस्तान और चीन, जानें इमरान की नई चालभारत के खिलाफ नेपाल PM ओली का इस्तेमाल करने की फिराक में पाकिस्तान और चीन, जानें इमरान की नई चाल

बिल के विरोध में कई देश
दरअसल मंगलवार को इस कानून के पास होने के बाद से हांगकांग में अब तक के सबसे बड़े बदलाव का रास्‍ता खुल गया। 23 साल पहले ब्रिटेन ने अपना शासन यहां से समाप्‍त किया था और सन 1997 में इसे चीन को सौंप दिया। इस बिल के पास होने के बाद माना जा रहा है चीन का टकराव अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे पश्चिमी देशों के साथ बढ़ेगा। अमेरिका ने भी हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को खत्‍म कर दिया है। चीन हमेशा से ही हांगकांग पर अपना पूरा दावा करता रहा है। हाल ही में उसने यूएन में कहा था कि हांगकांग, चीन का विशेष प्राशसनिक क्षेत्र है और हांगकांग के मसले पूरी तरह से चीन के आंतरिक मसले हैं। आतंरिक मसलों में कोई बाहरी हस्‍तक्षेप नहीं होना चाहिए।

Comments
English summary
Taiwan opens Hong Kong migration office against national security law
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X