क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेम सेक्‍स मैरिज को कानूनी मान्‍यता देने वाला एशिया का पहला देश ताइवान, संसद में पास एतिहासिक बिल

Google Oneindia News

ताइपे। ताइवान की संसद में शुक्रवार को एतिहासिक वोटिंग हुई और इस वोटिंग ने इस देश को न सिर्फ एशिया बल्कि दुनिया के चुनिंदा देशों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। ताइवान की संसद में हुई वोटिंग के बाद यहां पर सेम सेक्‍स मैरिज अपराध नहीं रह गई है। ताइवान इसके साथ ही एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां पर समलिंगी विवाह अपराध नहीं होगा। अगले शुक्रवार से ताइवान में सम‍लैंगिक जोड़े सरकारी संस्‍थाओं में अपनी शादी को कानूनी तौर पर रजिस्‍टर करा सकेंगे।

taiwan

यह भी पढ़ें- हफ्तेभर मिनी स्कर्ट पहनेंगे पुरुष, 17 मई को होगी वोटिंगयह भी पढ़ें- हफ्तेभर मिनी स्कर्ट पहनेंगे पुरुष, 17 मई को होगी वोटिंग

कोर्ट ने तय की थी समय सीमा

कानून के लिए कैंपेन शुरू करने वाले ब्रूस चू ने बिल पास होने के बाद कहा, 'यह एक एतिहासिक मौका है और ताइवान के लिए जीत का पल है।' संसद में बिल के पक्ष में पड़े वोट के बाद करीब वैवाहिकत समानता के 40,000 समर्थकों ने संसद के लिए तालियां बजाई हैं। भारी बारिश के बाद भी समर्थक संसद के बाहर जुटे थे। इनके हाथ में बड़े-बड़े पोस्‍टर्स थे जिन पर वैवाहिक समानता को दुनिया के मानवाधिकार के तौर पर बताया गया था। बिल पास होने के बाद समर्थकों ने जोर से चिल्‍लाकर संसद के अंदर मौजूद सांसदों का शुक्रिया अदा किया।

कानून पर चली लंबी बहस

संसद में जो कानून पास हुआ है उस पर समर्थकों और इसके विरोधियों के बीच काफी बहस हुई। सरकार के इस बिल में मौजूद एक-एक कानून का गहराई से अध्‍ययन किया गया। इस नए प्रावधान के बाद गे कपल्‍स को भी वही अधिकार मिल गए हैं जो बाकी जोड़ों को मिले हुए हैं। नए कानून के बाद अब गे कपल्‍स भी उस बच्‍चे को गोद ले सकेंगे जिनसे उनका खून का रिश्‍ता है। ताइवान की कोर्ट ने मई 2017 में आदेश दिया था कि सेम सेक्‍स कपल्‍स के पास भी कानूनी तौर पर शादी करने का अधिकार है। कोर्ट ने इसके साथ ही इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए दो वर्ष तक की समय-सीमा तय की थी।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Lawmakers in Taiwan voted to legalise the same sex marriage and now Taiwan becomes the first Asian where same sex marriage is not a crime.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X