क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6.1 की तीव्रता वाले भूकंप से कांपा ताइवान, ताइपे में गिरीं इमारतें

Google Oneindia News

ताइपे। पूर्वी ताइवान में गुरुवार को 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमने पर मजबूर कर दिया। राजधानी ताइपे में तो कई ऊंची बिल्डिंग तक हिल गईं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि बिल्डिंग्‍स काफी देर तक हिलती रहीं। भूकंप का केंद्र ताइवान के शहर हुआलिएन में था। भूकंप के झटकों की वजह से सबवे सर्विसेज को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ गया। साथ ही ताइपे में कई स्‍कूलों को भी खाली करा लिया गया था। इस भूकंप में किसी के मारे जाने या फिर किसी के घायल होने की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।

taiwan-earthquake-100

इस वर्ष का सबसे बड़ा भूकंप

ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्‍यूरो (सीडब्‍लूबी) के अधिकारियों ने कहा है कि इस वर्ष ताइवान में आया यह सबसे बड़ा भूकंप था। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि एक बड़ा झटका आया जिसे हमने करीब 30 सेकेंड्स तक महसूस किया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि वह एक पार्क में एक्‍सरसाइज कर रहे थे और अचानक ही गिर पड़े। इस यूजर का कहना है कि उन्‍हें पार्क में कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ जो उन्‍होंने गुरुवार को भूकंप के झटकों से महसूस किया। एक और व्‍यक्ति ने बताया कि उन्‍हें लगता है पिछले 10 वर्षों में ताइपे में ऐसा भूकंप पहली बार आया है। ताइपे के शिनवाई में तो एक सड़क पर भूकंप के झटकों की वजह से क्रैक आ गया है। शिनवाई, ताइपे की वित्‍तीय राजधानी मानी जाती है।

भूकंप के बाद आए झटकों से सहमे लोग

सीडब्‍लूबी के मुताबिक भूकंप के बाद 4.1 की तीव्रता वाला एक और झटका महसूस किया गया। लोकल मीडिया ने उस फुटेज को टीवी पर दिखाया है जो एक बिल्डिंग की है और भूकंप में पूरी तरह से तबाह हो गई। ताइपे में रहने वाले एक व्‍यक्ति ने बताया कि उनके फोन पर भूकंप के आते ही नेशनल अलर्ट्स ऑफ हो गए थे। भूकंप के झटके ताइपे से 386 किलोमीटर दूर पिंगटुंग काउंटी में भी महसूस किए गए थे। वहीं रिक्‍टर स्‍केल पर पांच की तीव्रता वाला भूकंप नानटोउ काउंटी, वाइलान काउंटी, ताइचुंग सिटी और न्‍यू ताइपे सिटी में भी महसूस किए गए थे। सेंट्रल ताइवान में सितंबर 1999 में सबसे बड़ा भूकंप आया था जिसमें 2,297 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 9,000 लोग घायल हो गए थे। उस भूकंप की तीव्रता 7.6 थी।

यह भी पढ़ें-17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों से जुड़े दिलचस्‍प आंकड़ों के बारे में जानिए

Comments
English summary
Taiwan: 6.1 magnitude earthquake hits east Taiwan, rattles buildings in Taipei.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X