क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के बाद सीरिया को धमकाया, कभी भी दागी जा सकती है मिसाइल

सीरिया में रासायनिक हमले की घटना को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही हैं

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीरिया में हुए कथित केमिकल अटैक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया को धमकी दी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा कि सीरिया पर हमला कब होगा। यह बहुत जल्द भी हो सकता है और देर में भी। मेरे शासन में अमेरिका ने ISIS से छुटकारा दिलाने में बड़ा काम किया है। हमारा थैंक्यू अमेरिका कहां है?' बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को जानवर कहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह सीरिया से अपने सैनिक निकालना चाहते हैं। उधर सीरिया में सैन्य हमले के बाद रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया को धमकाया, कभी भी दागी जा सकती है मिसाइल

सीरिया में रासायनिक हमले की घटना को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित रासायनिक हमले के बाद तेज सैन्य कार्रवाई के लिए रुस को तैयार होने के लिए कहा है। बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है, 'सीरिया पर मिसाइलें दागी जाने वाली हैं।' रुस की चेतावानी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने एक ट्वीट करके यह चेतावनी दी है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'रूस ने निश्चय किया है कि वो सीरिया पर दागी गई मिसाइलों को मार गिराएगा। रूस तैयार हो जाओ, क्योंकि वे आ रही हैं, अच्छी, नई और 'स्मार्ट!' आपको गैस के जरिए अपने ही लोगों को मारने और उसका जश्न मनाने वाले जानवरों का साझीदार नहीं होना चाहिए।'

सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक उपनगरीय इलाके में शनिवार को कथित तौर पर एक रासायनिक हमला हुआ था। इस इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को यहां जहरीली गैस छोड़ी गई है। मीडिया में आई अलग-अलग खबरों के मुताबिक इस गैस के प्रभाव से कम से कम 50 लोग मारे गए हैं।इस घटना के बाद अमेरिका ने तुरंत सख्त प्रतिक्रिया दी थी। ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का साथ देने के लिए रूस और ईरान की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें इस रासायनिक हमले की कीमत चुकानी होगी।

ये भी पढ़ें- बीच सड़क न्‍यूड होने वाली अभिनेत्री श्री रेड्डी और टॉलीवुड निर्माता के बेटे की निजी तस्वीरें लीक, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- दुबई की कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की सजा, जानिए गुनाह क्या हैये भी पढ़ें- दुबई की कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की सजा, जानिए गुनाह क्या है

ये भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप में पुलिस अधिकारी ने कहा था: पहले मैं रेप कर लूं, फिर इसकी हत्या करना

English summary
Syria attack 'very soon or not so soon at all: donald Trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X