क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO:सीरिया में केमिकल अटैक से 70 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, असद और रूस पर भड़का US-UK

Google Oneindia News

दमिश्क। सीरिया पर एक बार फिर केमिकल अटैक हुआ है, जिसमें 70 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। सीरिया की राजधानी के दमिश्क निकट विद्रोहियों के अंतिम कब्जे वाले शहर दौमा में केमिकल अटैक ने पुरी दुनिया की नींद उड़ा दी है। दौमा में शनिवार रात को विद्रोहियों को मारने के चक्कर में इस विनाषकारी हमले में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शिकार हुए हैं। सीरियाई असद सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहाराया जा रहा है। सीरिया में रेस्क्यू ग्रुप व्हाइट हेलमेट पीड़ितों लोगों की मदद करने में लगे हैं और इस ग्रुप के प्रमुख राद अल-सालेह ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि जो घायल हुए हैं उनकी हालत बहुत ही नाजूक बताई जा रही है।

रूस और असद जिम्मेदार?

रूस और असद जिम्मेदार?

इस विनाषकारी अटैक के लिए ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस और बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है। वेस्टर्न मीडिया के मुताबिक, सीरियाई आर्मी ने ईस्टर्न घौटा क्षेत्र के दौमा में विद्रोहियों पर जहरीली गैस से अटैक किया है, जिसमें 70 लोगों की जान चली गई है। सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसायटी और सिविल डिफेंस ने कहा है कि सीरियाई आर्मी ने केमिकल अटैक के साथ हवाई हमला भी किया है।

1,000 से अधिक लोग प्रभावित

1,000 से अधिक लोग प्रभावित

व्हाइट हेलमेट्स के प्रमुख राद अल-सालेह ने कहा कि 70 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग अब भी घुटन में घूम रहे हैं। वहीं, घौटा मीडिया की मानें तो इस अटैक में 75 लोग घुटन से मर चुके हैं, जबकि दूसरी ओर 1,000 से अधक लोग इस अटैक से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। सूत्रों की मानें तो हेलीकॉप्टर से बैरल बम गिराए गए थे, जिसमें सरीन गैस और नर्व एजेंट जैसे खतरनाक केमिकल गैस शामिल थी। हालांकि, रूस और असद सरकार ने केमिकल अटैक को लेकर इनकार किया है।

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

असद की क्रूरता का प्रमाण- ब्रिटेन

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि हैरान करने वाली इस कथित केमिकल अटैक पर वाशिंगटन नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए असद शासन और उसके समर्थकों को जवाबदेह होना चाहिए और किसी भी अन्य हमले को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए। वहीं, ब्रिटेन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह बहुत ही हैरान करने वाली घटना है और अगर यह सही है तो असद के निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का और उनके समर्थक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के लिए उदासीन को पेश करने का प्रमाण है।

Comments
English summary
Syria: At least 70 killed, hundreds injured in suspected chemical attack in Douma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X