क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विटज़रलैंडः पुलिस ने कुत्तों को जूते पहनाने को कहा, पर क्यों?

ज़ागरूक कर रहे हैं कि वो अपने पालतू मित्रों की रक्षा इस गर्म मौसम में कैसे करें.

पुलिस यह बता रही है कि गर्म जमीन उनके पालतू मित्रों के पैरों के लिए असहनीय हो चुकी है और उन्हें इससे बचाने के लिए इंतजाम करना चाहिए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते
Stadtpolizei Zürich
ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते

ज्यूरिख़ में स्विस सिटी की पुलिस ने कुत्ते पालने वाले लोगों से अपील की है कि वो अपने पालतू मित्रों के लिए जूते ख़रीदें.

पुलिस ने यह अपील रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए की है.

सरकारी चैनल एसआरएफ के मुताबिक ज्यूरिख़ पुलिस ने "हॉट डॉग अभियान" की शुरुआत की है, जिसमें वे लोगों को ज़ागरूक कर रहे हैं कि वो अपने पालतू मित्रों की रक्षा इस गर्म मौसम में कैसे करें.

पुलिस यह बता रही है कि गर्म जमीन उनके पालतू मित्रों के पैरों के लिए असहनीय हो चुकी है और उन्हें इससे बचाने के लिए इंतजाम करना चाहिए.

ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते
Reuters
ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते

पूरे यूरोप के लिए इस साल की गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. वहां गर्म हवाएं चल रही हैं. लोगों को इससे बचने के लिए सरकार कई हिदायतें और सेवाएं दे रही है.

इस साल की पड़ने वाली गर्मी ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जुलाई में स्विटजरलैंड का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जो यहां के लिए अधिक माना जाता है.

स्विसइंफो न्यूज वेबसाइट के मुताबिक देश के कई हिस्से सूखे की चपेट में हैं.

ज्यूरिख़ पुलिस के प्रवक्ता माइकल वॉकर का कहना है कि 30 डिग्री तापमान का एहसास ज़मीन पर 50-55 डिग्री जैसा है और यह कुत्तों के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.

ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते
Stadtpolizei Zürich
ज्यूरिख पुलिस, स्विटजरलैंड, कुत्ते

पुलिस की सलाह

उन्होंने एसआरएफ़ से कहा, "गर्म जमीन पर चलने से कुत्तों के पैर जल सकते हैं, ठीक इंसानों की तरह."

ज्यूरिख़ पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सैर पर कुत्ते ले जाने से पहले वो ज़मीन का तापमान को माप लें. इसके लिए वो अपनी हथेली को ज़मीन पर पांच सेकंड के लिए रख कर देखें.

अगर कार से कुत्तों को कहीं ले जाया जा रहा है तो पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है.

ज्यूरिख़ पुलिस ने अपने एक फ़ेसबुक पोस्ट में धूप में उन रास्तों पर नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं, जो अलकतरे से बने हैं. साथ ही कुत्तों को जूते पहनाने की सलाह के साथ छोटे कुत्तों को ही कहीं ले जाने की बात कही है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Switzerland Police asked dogs to wear shoes but why
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X