क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस देश में फैला स्वाइन फ्लू, बीमारी पर नियत्रंण के लिए मारे गए 26 लाख सूअर

Google Oneindia News

मनीला: फिलीपींस में स्वाइन फ्लू का पहला मामला दर्ज किया गया है। फिलीपींस की सरकार ने इसकी पुष्टि कर है। ये एक वायरस है, जो फैलता है और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक कम से कम दो राज्यों में बीमीरी की वजह से सैकड़ों सुअर मर गए, जिससे इंसानों के स्वास्थ पर तो अभी तक सीधा असर नहीं पड़ा है। लेकिन इस बीमारी की वजह से लाखों लोगों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है।

फिलिपींस में स्वाइन फ्लू का मामला

फिलिपींस में स्वाइन फ्लू का मामला

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक फिलीपींस के कृषि मंत्री विलियम डार ने मीडिया को बताया कि राजधानी मनीला के पास स्थित रिजाल और बुलाकान प्रांत में 20 में से 14 रक्त नमूनों का परीक्षण पॉजिटिव आया। डार ने कहा कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने वायरस के संभावित प्रकोप से लड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाने की मंजूरी दी है, जो अब तक लगभग 7,400 सूअरों को प्रभावित कर चुकी है।

वियतनाम में मारे 26 लाख सूअर

वियतनाम में मारे 26 लाख सूअर

चीन में अगस्त 2018 में पहले मामलों में से एक का पता लगाने के बाद से महामारी एशियाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फैल गई है। इस बीमारी ने मंगोलिया, कंबोडिया और लाओस को भी प्रभावित किया है। वियतनाम में बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयास में 26 लाख से अधिक सूअरों को मार दिया गया।

वायरस की वजह से अत्यधिक संक्रामक बीमारी

वायरस की वजह से अत्यधिक संक्रामक बीमारी

ये वायरस एक बेहद संक्रामक बीमारी का कारण बनता है, जो खेतों में रहने वाले सूअरों को सीधे प्रभावित करता है। इसका मुकाबला करने के लिए कोई टीका मौजूद नहीं है। यही वजह है कि बड़े पैमाने पर सूअरों को मारना ही इसे फैलने से रोकने का एकमात्र विकल्प है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मंत्री का बेतुका बयान,'भारत ने श्रीलंका के क्रिकेटरों को दी धमकीये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मंत्री का बेतुका बयान,'भारत ने श्रीलंका के क्रिकेटरों को दी धमकी

Comments
English summary
swine flu first case in philippines, 26 lak pigs killed in vietnam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X