क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वीडन में गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने संसद में खोया विश्वास मत

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन सोमवार को स्वीडिश संसद में विश्वास मत हार गए। इसी के साथ वह विपक्षी सांसदों द्वारा अपदस्थ किए जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए।

Google Oneindia News

स्टॉकहोम, 21 जून। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन सोमवार को स्वीडिश संसद में विश्वास मत हार गए। इसी के साथ वह विपक्षी सांसदों द्वारा अपदस्थ किए जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के लोफवेन 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके विश्वास मत हारने के साथ कोरोना महामारी के बीच देश में एक राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।

Stefan Lofven

बता दें कि नए अपार्टमेंटों के लिए किराए पर नियंत्रण को आसान बनाने की विवादास्पद योजना के मुद्दे पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि स्वीडन में किराए पर कड़ा नियंत्रण है जिसका उद्देश्य बड़े शहरों में किराये की सस्ती दरें बनाए रखना है। वोट के बाद, लोफवेन ने कहा कि वह अन्य दलों के साथ चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे कि इस्तीफा देना है या एक सप्ताह के भीतर मध्यावधि चुनाव बुलाना है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: इस वजह से अपने ही युद्धपोत के पास अमेरिका ने किया भयानक विस्फोट, समुद्र में आया भूकंप
बता दें कि स्वीडन के हाउसिंग मार्केट को नियंत्रण मुक्त करने की विवादास्पद योजना पर लेबर पार्टी ने केंद्र-वाम सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इस पूरे मामले के बाद स्वीडन के डेमोक्रेट नेता जिमी एक्सन ने संसद को बताया कि सरकार हानिकारक और ऐतिहासिक रूप से कमजोर थी, उन्होंने कहा, इसे कभी सत्ता में नहीं आना चाहिए था। अविश्वास प्रस्ताव, जिसे पारित करने के लिए 349 सीटों वाली संसद में 175 मतों की आवश्यकता थी, को 181 सांसदों ने समर्थन दिया। वामपंथी दल ने इस संकट को जन्म देने के लिए लोफवेन को दोषी ठहराया।

लेफ्ट पार्टी की नेता नूशी डडगोस्टार ने कहा, 'यह लेफ्ट पार्टी नहीं है जिसने सोशल डेमोक्रेट सरकार को छोड़ दिया है, बल्कि यह सोशल डेमोक्रेट सरकार है जिसने लेफ्ट पार्टी और स्वीडिश लोगों को छोड़ दिया है।' स्वीडन में अगले साल सितंबर माह में संसदीय चुनाव होने हैं। तब तक के लिए या तो नई सरकार चुनी जाएगी या फिर कार्यवाहक प्रशासन चुना जाएगा।

Comments
English summary
Swedish Prime Minister Stefan Lofven ousted in no-confidence vote
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X