क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीपीएस मैप के बताए रास्ते पर चला रहा था एसयूवी, बर्फ से जमी झील में जा गिरा

car, driver, lake, accident, gps, map

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमूमन लोग रास्ते जानने के लिए जीपीएस मैप का सहारा लेते हैं लेकिन अमेरिका में एक शख्स को जीपीएस के बताए रास्ते पर चलना भारी पड़ गया। एसयूवी कार दौड़ा रहा ये शख्स जीपीएस की मानते हुए चल रहा था लेकिन जीपीएस उसे रास्ते के बजाय बर्फ से जमी झील की तरफ ले गया और कार झील में गिर गई। घटना वरमॉन्ट स्टेट की है।

बारिश की वजह से कम थी विजिबिलिटी

बारिश की वजह से कम थी विजिबिलिटी

ये हादसा 12 जनवरी को हुआ। बारिश होने के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी। कार ड्राइवर जीपीएस की मानकर कार को दौड़ा रहा था। जीपीएस ने ड्राइवर को जो रास्ता बताया, वो उस पर ही आगे बढ़ गया और कार सीधा बर्फ से जमी चामप्लेन झील में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में तीन लोग शामिल थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन तीनों को कोई चोट नहीं पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने उस कार को भी झील से निकाल लिया गया।

 किसी ने शराब नहीं पी थी

किसी ने शराब नहीं पी थी

हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शुरू में माना कि ड्राइवर ने शरबा पी होगी इसीलिए वो कार को झील में कूदा बैठा। पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों की जांच कराई तो सामने आया कि उनमें से किसी ने भी शराब नहीं पी रखी थी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर से शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। हादसे की वजह जीपीएस का गलत रास्ता बताना और कम बिजिबिलिटी होना ही सामने आया।

 पुलिस ने माना, जीपीएस के चलते हादसा

पुलिस ने माना, जीपीएस के चलते हादसा

नॉर्थईस्ट स्टेट ऑफ वरमॉन्ट की लोकल पुलिस ने बताया है कि राहत की बात ये है कि कोई जानमाल का नुकसान हादसे में नहीं हुआ। कार के मालिक गैरटिन के दोस्त माइक ने फेसबुक पर इस हादसे के बारे में लिखा है। एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया है कि जीपीएस के गलत रास्ते बताने की वजह से मेरे दोस्त की कार नदी में जा गिरी।

टीपू सुल्‍तान विवादः AAP ने कहा- कोई RSS का स्‍वतंत्रता सेनानी हो तो बताइएटीपू सुल्‍तान विवादः AAP ने कहा- कोई RSS का स्‍वतंत्रता सेनानी हो तो बताइए

Comments
English summary
SUV driver blindly follows GPS app falls into frozen lake america
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X