क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप और पेंटागन को भेजी गई खतरनाक जहरीले पदार्थ राइसिन वाली चिट्ठी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। व्‍हाइट हाउस में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रक्षा विभाग पेंटागन को भेजी गई दो चिट्ठियों में खतरनाक जहर राइसिन मिला। अमेरिकी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राष्‍ट्रपति ट्रंप और पेंटागन को भेजी गई चिट्ठी में साइनाइड से भी खतरनाक पदार्थ राइसिन होने की पुष्टि की गई है। पेंटागन की ओर से जो जांच की गई उसके मुताबिक कम से कम दो संदिग्‍ध लिफाफे उसे मिले थे। इंटेलीजेंस एजेंसी की ओर से कहा गया है कि इस लिफाफे को न जो व्‍हाइट हाउस ने रिसीव किया और न ही पेंटागन ने।

donald-trump-250

एफबीआई को सौंपी गई जांच

पेंटागन के प्रवक्‍ता क्रिस शेरवुड की ओर से बताया गया है कि इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि पूरे मामले की जांच को संबधित एजेंसियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। फिलहाल पेंटागन अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है कि लिफाफे में राइसिन ही था या कुछ और। जांच के लिए एफबीआई को लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये चिट्ठियां अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और यूएस नेवी चीफ एडमिरल जॉन रिचर्डसन को लिखी गई थी। पेंटागन में जो चिट्ठियां आती हैं उनकी जांच के लिए मेन बिल्डिंग से बाहर एक मेन बिल्डिंग है। जांच सेंटर के कर्मचारी को सबसे पहले चि‍ट्ठियों में राइसिन के होने का शक जताया था। राइसिन का प्रयोग आतंकवादी साजिश के लिए किया जाता है।

साइनाइड से 6000 गुना ज्‍यादा खतरनाक

अमेरिकी न्‍यूज चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हा कि व्हाइट हाउस और पेंटागन को भेजी गई चिट्ठियां आपस में जुड़ी हैं। दोनों में ही कैस्‍टर ऑयल के बीज से बना पदार्थ राइसिन है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि न होने की वजह से इसका नाम राइसिन नहीं बताया जा रहा है। राइसिन कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर इसके निगला, सुंघाया या इंजेक्शन के रूप में दिया जाए तो सिर्फ कुछ सेकेंड्स के अंदर किसी की मौत हो सकती है। इसका प्रभाव साइनाइड के मुकाबले 6000 गुना ज्यादा होता है। इसके लक्षणों में उल्टी आना, आतंरिक अंगों से खून का बहना और सांस लेने में तकलीफ आना शामिल है। इससे पहले रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज को लिखी गई चिट्ठियों में सफेद रंग के पाउडर जैसे पदार्थ के संपर्क में आने के बाद ह्यूस्टन और टेक्सास में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Comments
English summary
Suspected ricin detected in mail sent to US President Donald Trump and Defence Department Pentagon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X