क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माली में हिंसा: जिहादियों ने 40 से ज्यादा लोगों को मार डाला

Google Oneindia News

बमाको। अफ्रीकी मुल्क माली में पिछले दो दिनों से चल रही हिंसा में सदिंग्ध जिहादियों ने अटैक कर 40 लोगों को मार दिया है। मरने वालों में से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं बताई जा रही है। स्थानीय नेताओं और विद्रोही समुह एमएसए ने कहा कि शुक्रवार को 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले माटरसाइकिल पर सवार एक गनमैन ने 12 लोगों को मार दिया था। स्थानीय नेता सिद्दीकी एक हमादी ने कहा कि पिछले दो दिनों में अब त 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

माली में हिंसा: जिहादियों ने 40 से ज्यादा लोगों को मार डाला

हमादी ने कहा कि हमारे फाइटर्स जिहादियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जिहादी मासूम नागरिकों को निशान बना रहे हैं। हमादी के अनुसार, तुआरेग ग्रुप के जिहादियों अटैक कर रहे हैं। मेनाका के गवर्नर दाऔदा मैगासैद ने कहा कि मरने वालों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग नागरिक शामिल है। सहारा के मेनाका क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट का लगातार दबदबा बढ़ता जा रहा है।

माली में 2012 में तुआरेग विद्रोहियों की एंट्री के बाद से अराजकता फैली है। हालांकि, फ्रांस ने इन जिहादियों को खदेड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सहारा में उनका दबदबा लगातार बढ़ता गया।

सरकार और तुआरेग विद्रोहियों के बीच 2015 के शांति समझौते के बावजूद उत्तर-पूर्वी माली का ज्यादातर हिस्सा इन विद्रोहियों के कब्जे में है। 1960 में फ्रांस से आजादी मिलने के बाद माली चार अलग-अलग को झेल चुका है। दरअसल तुआरेग विद्रोही लीबिया में गद्दाफी के लिए लड़ते थे, 2011 में यह जिहादी ग्रुप माली में प्रवेश करने में कामयाब हुए।

Comments
English summary
Suspected jihadists in Mali kill more than 40 in two days of violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X